रेवाडीः सुनील चौहान। त्योहार के सीजन में मिलावटखोरी रोकने के लिए रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सीएम फ्लाइंग की टीम भी एक्टिव हो गई है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने देर शाम 4 जगह रेड करके मिष्ठान व आचार के गोदाम से सैंपल लिए। वहीं टीम की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया है। सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। मिलावट पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग के DSP इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रामपाल, SI सांवल राम, ASI कर्मपाल और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी की टीम शांति नगर स्थित हरि सिंह स्वीट्स के गोदाम पर पहुंची। यहां टीम को 700 किलोग्राम मावा, 150 किलोग्राम बर्फी, 200 किलोग्राम रसगुल्ला, 200 किलोग्राम दूध के अतिरिक्त गुलाब जामुन व छैना मिला।
इसके बाद टीम दीप अचार फैक्ट्री में पहुंची। यहां 15 हजार किलोग्राम आम मिक्स, 6 हजार किलोग्राम नींबू, 5 हजार किलोग्राम हरी मिर्च के अतिरिक्त लाल मिर्च, लेहसुवा व टींट का अचार मिला, जिसके 5-5 सैंपल लिए गए। इसके बाद हरियाणा अचार फैक्ट्री पर रेड की। यहां 900 किलोग्राम लाल मिर्च, 1 हजार किलोग्राम टींट, 5 हजार किलोग्राम आम, ढाई हजार किलोग्राम गाजर, ढाई सौ किलोग्राम मीठा नींबू और 500 किलोग्राम नींबू का अचार मिला। रात के समय सीएम फ्लाइंग की टीम मॉडल टाउन स्थित श्रीजी स्वीट्स के गोदाम पर पहुंची। यहां से भी मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं।
मिलावटखोरी रोकना चुनौती
हर साल त्योहार से पहले मिलावटखोरी बढ़ जाती है। पर्याप्त स्टाफ और संसाधन के अभाव में संबंधित विभाग की कार्रवाई नहीं हो पाती है। ताज्जुब की बात है कि जिन पर कार्रवाई करके सैंपल भरे जाते हैं। उनकी रिपोर्ट तक त्योहार का सीजन निकल जाने के बाद आती है। ऐसे में घटिया माल बेचा जा चुका होता है। बहुत कम केस ऐसे हैं, जिनमें सैंपल भरने के बाद मिलावट की पुष्टि होती है, वरना रिपोर्ट ही अधर में लटकी रह जाती है।