नारनौल: कस्बे में एक व्यक्ति के साथ RBL मैक्सिमा ऐप डाउनलोड करते ही ठगी हो गई। लिंक पर क्लिक कर उसने अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरते ही उसके खाते 4 बार में 1 लाख 50 हजार रुपए कट गए ।
पुलिस के अनुसार नारनौल जिले के गांव सिहमा निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर को RBL बैंक नाम से एक लिंक उनके फोन पर आया था। साथ ही फोन पर कॉल भी की गई थी। कॉल करने वाले शातिर ठग के कहने पर सुरेंद्र ने लिंक पर क्लिक किया तो RBL मैक्सिमा ऐप डाउनलोड हो गई।
डिटेज भरना पडा महंगा: पीड़ित ने अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर दी। दो घंटे बाद ही उसके बैंक खाते से 4 बार ट्रांजेक्शन हो गई और 1 लाख 46 हजार 582 रुपए निकाल लिए। सुरेंद्र ने जैसे ही खाते से नकदी कटने के मैसेज देखे तो उसने तुरंत अपने मोबाइल से ऐप को हटा दिया और एटीएम कार्ड को कस्टमर केयर में फोन करके बंद करवा दिया। इसके साथ ही पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल के जरिए अब शातिर ठग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
लोगों में जागरूकता की कमी:
साइबर ठगी की वारदात हर दिन हो रही है। इसके बावजूद लोग खुद जागरूक नहीं हो रहे। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर जिले की बात करें तो हर दिन कोई ना कोई व्यक्ति शातिर ठगों का शिकार बन रहा है। ठगी की इन वारदातों पर गौर किया जाए तो जागरूकता का अभाव सीधे नजर आएगा।