ट्रांसफार्मर में उठी चिंगारी, फुंक गए कई घरों के उपकरण

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव महेश्वरी की गोयल कालोनी में ट्रांसफार्मर मेें आई खराबी से दर्जनों उपकरण फुंक गए है। तीनों फेस में बिजली नही आने के कारण कालोनी में पानी की किल्लत बनी हुई है। कालोनीवासियों की ओर से बार बार शिकायत करने के बावजूद ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं किया गया है। गर्मी के मौसम में बिजली नहीं होने से लोग परेशान है। सरंपच जोगेंद्र सिंह, सतबीर यादव, रमेश कुमार, राजेश कुमार, बिमला देवी, कांता, अंजू, सुरेश ने बताया कि दो दिन पहले ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। जिससे कई घरों के उपकरण फुंक गए थे। बिजली निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए दो बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ट्रासंफार्मर में आ रही खराबी के चलते पूरी कालोनीवासी परेशान है। बिजली नहीं होने के कारण पानी की भारी किल्लत से हा हाकार मचा हुआ है। कालोनीवासियो की ओर से बिजली ट्रासंफार्मर का जल्दी से जल्दी ठीक करवाने की मांग की है। विद्युत निगम के एसडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कस्बें में आये अधंड से कई तक बिजली के तार टूट गए है। टीम लगी हुई है। शिकायत मिल चुकी है, जल्द ही समाधान करवा दिया जाएगा।