REWARI

झमाझम हुई बारिश, सडकों पर पानी ही पानी,​ विकास कार्ये व निकासी की खुली पोल

रेवाडी: जिले में शुक्रवार रात व शनिवार सुबह बारिश हो रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात 2 बजे शुरू हुई बारिश सुबह 7 बजे तक रूक-रूक कर होती रही। बूंदाबांदी का सिलसिला रविवार को भी जारी रह सकता हैं। एक बार जिले मे पानी की निकासी कर प्रशासन की पोल खोल दी हैं ।

बरसात की वजह से शहर में कई जगह जलभराव हो गया है, जिसके चलते आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। वहीं दक्षिणी हरियाणा के खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल के लिए बरसात को अच्छा बताया गया हैं। पूरे जिले में सुबह 9 बजे तक 20 एमएम बारिश हुई हैं।

Crime: होटल में की पार्टी, कहासुनी को लेकर कर दी धुनाई…भूलवश छात्रा ने खाया जहर

आईजीयू की टीम ने लहराया परचम, स्टेट लेबल प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक में मारी बाजी
Haryana News: IGU Rewari की टीम ने लहराया परचम, स्टेट लेबल प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक में मारी बाजी

बता दें कि शुक्रवार को ही मौसम बदल चुका था। पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। आसपास के कुछ इलाकों में बारिश की बूंदों के छीटें भी पड़े, लेकिन रात 2 बजे मौसम पूरी तरह बदल गया और बादलों की गर्जना के साथ बरसात शुरू हुए। करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। उसके बाद सुबह 7 बजे तक कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही। एक घंटे तक बारिश रूकी रही। 8 बजे बाद से फिर से बूंदबांदी चालू हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज पूरे दिन बूंदाबांदी जारी रह सकती हैं। साथ ही रविवार को भी मौसम खराब रहेगा। शनिवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं।

Rewari accident: डपंर की चपेट में आने से कार चालक की मौत

Weather
Weather Alert: हरियाणा, दिल्ली एनसीआर फिर बदला मौसम, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

बावल में 76 MM बारिश
देर रात से ही पूरे जिले में बारिश हो रही हैं। सबसे ज्यादा बावल रेवाड़ी और बावल में हुई हैं। रेवाड़ी में 30 एमएम तो बावल में 76 एमएम बारिश दर्ज की गई हैं। पूरे जिले की बात करें तो यह आंकड़ा 20 एमएम है। वहीं रेवाड़ी के ही दो बड़े कस्बे कोसली और धारूहेड़ा में भी रूक-रूक कर बारिश हो रही हैं। दक्षिणी हरियाणा में तेज बारिश के साथ ओलवृष्टि की भी संभावना जताई गई हैं। हालांकि तेज बारिश तो जरूर हुई है, लेकिन अभी तक किसी क्षेत्र में ओलावृष्टि नहीं हुई। बरसात फसलों के लिए फायदेमंद है। अगर ओलावृष्टि हुई तो किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता हैं।

Crime: होटल में की पार्टी, कहासुनी को लेकर कर दी धुनाई…भूलवश छात्रा ने खाया जहर

FIR 1
Haryana News: रेवाड़ी के इस गांव के सरपंच क्यों मिली क्लीन चिट

5 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर जलभराव हो गया हैं। शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन, ब्रास मार्केट, सेक्टर-3 और 4 जैसे एरिया में सड़कों पर बरसाती पानी जमा हो गया हैं। शहर के निचले इलाकों में हालात और भी खराब है। नई आबादी, कुतुबपुर जैसे एरिया में गलियों में बरसाती पानी जमा हो गया हैं, जिससे वहां रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button