रेवाडी: सुनील चौहान। शहर से ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोडकर चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान जिला अलवर के खैरथल के मोहल्ला कुठाली निवासी सोहनलाल के रुप मे हुई है। पुलिस ने बताया कि स्वामीवाडा मोहल्ला निवासी अश्वनी कुमार सोनी ने बताया था कि उसने कटला बाजार मे आकाश ज्वैलर्स के नाम से दुकान कर रखी है 23 जुलाई को वह दुकान बदं करके अपने घर चला गया था। रात समय करीब दो बजे चौकीदार का फोन आया की आपकी दुकान का ताला टुटा हुआ है व सतपाल सोनी ज्वैलर्स की दुकान का जीना के गेट का ताला टुटा हुआ है जब मैने व सतपाल ने अपने दुकान को आकर देखा तो मेरी दुकान का ताला टुटा हुआ था जो मैने दुकान को चैक किया तो 4 KG लगभग चांदी का सामान चोरी मिला तथा एक मोबाईल फोन मार्का सैमसग भी चोरी मिला तथा साथी दुकानदार सतपाल की दुकान से एक गैस सिलेन्डर मार्का इण्डेन का चोरी मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के चलते पहचान की तथा आरोपी सोहनलाल को अदालत से प्रौडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















