रेवाडी: सुनील चौहान। रोहडाई पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के मामले में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के गांव चोकी न. 01 चारुल, आसियाकी गोरावास निवासी प्रवेश व दिपक उर्फ चिन्टू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता मन्जीत पुत्र अजीत सिह निवासी पाल्हावास ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 24 जनवरी को वह और उसके साथी सुरज व सुधीर शाम के समय सर्विस रोड पर घुमते हुये एस एस होटल की तरफ जा रहे थे जब हम पास ही मीट की दुकान के सामने पहुंचे ही थे कि एक इको गाडी व दो मोटरसाईकिल उनके सामने आकर रुकी जिसमे नितीश , चिन्टु (नितीश का भाई ), प्रवीन, आसियाकी गोरावास निवासी जय सिह, चौकी न.1 निवासी तरूण व उसके भाई ने हाथो में चाकु कुल्हाडी रोड व लाठी डन्डे ले रखे थे। जिनसे उन्होंने सुधीर पर हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। जब वह और उसका साथ सूरज सुधीर को छुड़वाने की कोशिश करने लगे तो वे उन्हें भी जान से मारने की धमकी देने लगे। वे सभी सुधीर को बुरी तरह घायल कर मरा हुआ समझ कर वहां से चले गए। पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत पर हत्या के प्रयास करने के मामला दर्ज करके मामले मे सलिंप्त 3 आरोपियो को पहले हि गिरफतार करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त 3 आरोपियो चारुल पुत्र जयपाल निवासी चौकी न. 01, प्रवेश पुत्र प्रदीप तथा दीपक उर्फ चिन्टू पुत्र राजेन्द्र निवासी आसियाकी गोरावास को गिरफतार कर लिया है।तिनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















