मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

चौटाला ने मानसिंह के लिए मांगे Vote, उन्होंने कहा: कानून कभी रद्द नहीं होते,  केवल संशोधित होते हैं: अजय चौटाला

On: September 2, 2021 2:46 PM
Follow Us:

धारूहेडा: सुनील चौहान। हरियाणा सरकार में सहयोगी पार्टी जेजेपी के संस्थापक डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि आंदोलन करने वाले किसान नहीं और ना ही सडकों पर बैठने से कोई समाधान होता। यही नहीं, अजय चौटाला ने साफ किया कि क़ानून कभी रद्द नहीं होते,  केवल संशोधित होते हैं। उन्होने कहा लोग बार दुष्यत चौटाले के इस्तीफे की बात करते हैं । इस मौके पर उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष निशाान सिंह, टयूरिस्ट कांपलैक्स के पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल , जजपा जिलाध्यक्ष सुदंरलाल स्रभवाल, रेवाडी ग्रामीण हलका प्रधान मलखान सिंह मौजूद रहे। वह सोहना रोड स्थित रानी संतोश देवी धर्मशाला में भाजपा जजपा प्रत्याशी मानसिंह के नामांकन के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा मेरी जेब में हैं और अगर दुष्यंत के इस्तीफे से कोई हल निकलता है तो अभी इस्तीफा दे देता हूं। उन्होंने कहा कि दुष्यंत के इस्तीफे से किसान आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें  Gangster Papla: आठ माह बाद अजमेर जेल से नसीबरपुर पहुंचा गैंगस्टर पपला, जानिए कैसे पहुंचा पहलवान अपराध की दुनिया में

IMG 20210902 WA0137

इस्तीफा वो सांसद दे, जिनहोने कानून बनाया है। क्योंकि कृषि कानून केंद्र ने बनाये हैं और इसका हल भी केंद्र सरकार ही निकाल सकती है। सबसे अहम बात तो यह है क़ानून कभी रद्द नहीं होते,  केवल संशोधित होते हैं। किसान सडकों पर बैठकर विरोध करने की बजाय संशोधन करने की मांग करते तो समाधान अवश्य संभव है। अजय चौटाला ने कहा कि समस्याओं का हल राजनीतिक ताकत से होता है , इस्तीफा देने से नहीं हो सकता। तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान दोनों ही अपनी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। ऐसे में समाधान नही हो सकता। दोनों ही पक्षों को बातचीत से समाधान निकाला जा सकता है। उन्होने मानसिंह को ज्यादा से ज्यादा बहुमत देकर विजयी बनाने की अपील की। जनता की ओर से दूषित पानी की समस्या का समाधान करवाने का आश्वसन दिया।

यह भी पढ़ें  AC Price: बढ़ती गर्मी में AC खरीदना हुआ और भी महंगा! जारी हुआ यह नियम

IMG 20210902 WA0140
टयूरिस्ट कांप्लेक्स के पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल ने भी इस बार मानसिंह के समर्थन में जनता से वोट मांगें। मानसिंह ने कहा कि आप सभी का समर्थन बहुत जरूरी है। अगर मुझे चेयरमैन बनाया तो धारूहेडा की समस्याओं का प्राथमिकता से हल करूगां, चाहे वो राजस्थान का दूषित पानी हो या​ फिर घरो के उपर से जा रहे जानलेवा तार हों । धारूहेडा के विकास में कोई कमी नहीं रहेगीं। हर समस्या के समाधान के लिए आपके पास कंधे से कंधे मिलाकर खडा रहूंगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, रामपाल यादव, राव मनजीत सिंह, राव शिवदीप, ईश्वर सैनी आदि मौजूद रहे।
धारूहेडा: रानी संतोष देवी धर्मशाला में संबोधित करते अजय चौटाला

यह भी पढ़ें  Rewari News: मांगो को लेकर गरजे बिजली कर्मी, जानिए क्या है मांगे

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now