धारूहेडाः सुनील चौहान सेक्टर चार में कई दिनां से घरो में दूषित पानी पहुंच रहा है। सबसे अहम बात तो यह है कि बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। सेक्टर चार आरडब्लूए के पूर्व प्रधान कृष्ण यादव, नरेश शर्मा, हितपाल शर्मा, सुरेश, उपेंद्र यादव, राजेंद्र िंसह न बताया कि सेक्टर चार में कई दिनां से दूषित पानी आपूर्ति हो रहा है। पानी इस कदर गंदा आ रहा है एक ओर कपडे धोते समय मिटटी व गंदगी कपडो में आ जाती है, वहीं नहाते समय भी लोग दूषित पानी से परेशान है। एचएसवीपी की ओर से जलापूर्ति के नाम पर सेक्टरवासियो से हर माह बिल तो वसूला जा रहा है, लेकिन दूषित पानी आपूर्ति की जा रही है। सेक्टरवासियों का आरोप है एक ओर से पानी की आपूर्ति कम हो रही है, वहीं दूषित ओर बदबूदार पानी से लोग परेशान है। सेक्टरवासियां ने एचएसवीपी अधिकारियों से साफ पानी तथा ज्यादा मात्रा में आपूर्ति देने की मांग की है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















