मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

गीता जयंती महोत्सव 2021 : मोह से उपजी दुविधा को दूर कर देता है गीता का ज्ञान : आईजी एम रविकिरण

On: December 13, 2021 1:22 PM
Follow Us:

रेवाड़ी, 13 दिसंबर । गीतापुरम्ï में चल रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन सांयकालीन सत्र में आईजी दक्षिण्ी रेंज रेवाड़ी एम रविकिरण मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने इस अवसर प्रदर्शनी का अवलोकन करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र की पावन धर्रा पर 5100 वर्ष पूर्व दिया गया गीता का दिव्य संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उस समय था। उन्होंने कहा कि गीता का ज्ञान मोह से उपजी दुविधा को दूर कर देता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गीता के संदेश को देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रचारित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Katha in Dharuhera: श्रीराम कथा में  शिव पार्वती विवाह का किया मंचन

01111
उन्होंने रेवाड़ी वासियों को गीता जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गीता जयंती महोत्सव कुरूक्षेत्र के साथ-साथ जिला स्तर पर भी प्रदेशभर में आयोजित किया जा रहा है, जिससे आमजन तक गीता का सार्थक संदेश पहुंच रहा है। महोत्सव में आईजी एम रविकिरण ने गीता महोत्सव संगोष्ठïी में प्रस्तुति देने वाले वक्ताओं को सम्मानित भी किया।
गीता के संदेश को जीवन में करना चाहिए आत्मसात : एसपी
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि गीता हमारे कण-कण में है और सभी को इसके संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंनेकहा कि गीता के दिव्य संदेश को घर-घर तक लेकर जाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा इसे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों से आहवान किया कि वे हमारी प्रचीन संस्कृति और सभ्यता को न केवल अपने जीवन में अपनाएं बल्कि दूसरों को भी इसे अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित करें।

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाड़ी में छात्र ने अपने घर में लगाई फांसी

 

 

01 3
इस्कॉन ने श्रोताओं व दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
गीता जयंती महोत्सव के सांयकालीन सत्र में प्रतिभागियों ने सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से समा बांधकर माहौल का भक्तिमय बना दिया। वहीं इस्कॉन संस्थान द्वारा हरे रामा-हरे कृष्णा की प्रस्तुति से श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह रहे मौजूद :
एडीसी एवं गीता जयंती महोत्सव की ऑवरऑल इंचार्ज आशिमा सांगवान, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीएसपी हंसराज व मोहम्मद जमाल, सीएम के मीडिया कार्डिनेटर मुकेश वशिष्ठï, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र सिंह, एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता, डा. अश्विनी शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  इनलो के प्रदेश प्रवक्ता बने एडवोकेट रजवंत डहीनवाल

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now