रेवाडी: सुनील चौहान। जैसे जैसे गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए है, वैसे ही बिजली की खपत पर भी बढने लगी है। इतना ही नहीं बिजली के कट लगने भी शुरू हो गए है। जिले में फिलहाल अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है, जिसमें निरंतर बढ़ोतरी जारी है। इसके चलते जिले में बिजली की खपत भी रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं ग मई माह में ही जून जुलाई महीने जितनी खपत हो रही है।
तेजी से बढ रही है बिजली की खपट: बीते तीन दिनों से बिजली की खपत 50 लाख यूनिट से अधिक चल रही है। रविवार को तमाम रिकार्ड तोड़ते हुए बिजली की खपत 57 लाख यूनिट पर पहुंच गई। जून के महीने में प्रतिदिन यह खपत 60 लाख यूनिट से अधिक रहने की संभावना है, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर लोग अपने घरों में ही सारा दिन बिता रहे हैं तथा गर्मी से राहत के लिए एसी, कूलर आदि दिनभर चल रहे हैं। मार्च में शुरू हो गए थे कूलर-एसी जिले में वर्तमान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है, जिसमें बढ़ोतरी जारी है। तेज गर्मी के चलते दोपहर के समय कम लोग ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और इसका असर सीधा असर बिजली की खपत पर पड़ रहा है। सामान्यत: अप्रैल के पहले सप्ताह में बिजली की खपत बढ़ती है, लेकिन गर्मी के चलते इस वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह में ही लोगों ने कूलर-एसी चलाना शुरू कर दिया था। इसके चलते मार्च से ही बिजली की खपत में बढ़ोतरी जारी है। सामान्यत: मार्च में बिजली की खपत लगभग 40 लाख यूनिट प्रतिदिन होती है, जोकि इस वर्ष 43 लाख यूनिट पर पहुंच गई थी। पिछले वर्ष अप्रैल में बिजली की खपत 41 लाख यूनिट प्रतिदिन के आसपास थी।
ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति के प्रयास:
इस वर्ष गर्मी के कारण अप्रैल में ही खपत अधिक हो गई है। निगम के पास बिजली की कोई कमी नहीं हैं, आमजन को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई दी जा रही है। किसी भी परेशानी से बचने के लिए निगम की तरफ से पहले ही लगभग सभी तैयारियां कर ली गई हैं, बाकी पर काम जारी है।
पीके चौहान, अधीक्षण अभियंता बिजली वितरण निगम
———–