धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने कैन्टर गाडी चोरी के आरोप मे दो युवको को काबू किया है। आरोपितों की पहचान जिला नूंह के मोहल्ला टनटन सिगार निवासी मुस्ताफ व आरीफ उर्फ काला के रुप मे हुई है। यूपी के अकबरपुर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह सन्नी अन्सारी कि कैंटर पर बतौर ड्राईवर कार्य करता है। 16 सितम्बर की रात को वह अपनी गाडी दीपक ट्रांस्पोर्ड पर माल भरने के लिए आया था। गाडी को बाहर रोड पर खडी करके वह ओफिस मे टी वी देखने लग गया था। रात को जब बाहर आया तो केंटर गायब मिलह पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते गाडी मे लगे जीपीएस सिस्टम कि सहायता से चोरी करने वाले दो आरोपितों का काबू कर लिया है। दोनो आरोपितो का अदालत में पेश किया जहां उसे दोनो दो दिन रिमांड पर लिया गया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















