नारनोल: सुनील चौहान। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (संयुक्त किसान मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवान और प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह मातनहेल ने एक साझा बयान जारी कर यहां भाजपा की खट्टर सरकार द्वारा किसान आंदोलन पर किये जा रहे तरह तरह के दमनकारी हथकण्डों का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने मांग की है कि किसान आंदोलन के जिन दो कार्यकर्ताओं, विकास सीसर व रवि आजाद को झूठे केस बना कर फतेहबाद जिला में न्यायिक हिरासत में बंद किया हुआ है, उनको तुरंत मुक्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार किसान आंदोलन में दमन करने से बाज आये।
संगठन के नेताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को किसान आंदोलन के प्रति सम्मानजनक रवैया रखना होगा अथवा वे सामाजिक बहिष्कार के लिए तैयार रहें। लेकिन किसान आंदोलन किसी भी तरह का दमनकारी व अशोभनीय रवैया सहन नहीं करेगा। उन्होंने दोहराया कि जब तक तीन काले कानून और बिजली बिल वापस नहीं लिए जाते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यदि दोनों किसान नेताओं को जल्द तत्काल रिहा नहीं किया गया तो पूरेए प्रदेश में विरोध तेज किया जायेगा।
Uncategorized