किसान आंदोलन 27 को: हाईवे से गुजरने वाले रहे सावधान, यात्रा करने से पहले देख ले पुलिस एडवाईजरी

गुुरुग्राम/ रेवाडी / अलवर.  सुनील चौहान। संयुक्त किसान मोर्चा, अन्य किसान व सामाजिक संगठनों की ओर से केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानूनों के विरोध में 27 सितम्बर को भारत बंद कर रोष प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है। जिला रेवाड़ी में भी भारत बन्द को लेकर गांवों में कई जगह संगठनों द्वारा पंचायतें कर 27 सितम्बर को भारत बन्द को सफल बनाने की अपील की जा रही है। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-48 जयसिंहपुरा खेडा बॉर्डर (दिल्ली-जयपुर) बाधित होने की संभावना है।

 

trafic advisory

इसलिए सोमवार के भारत बन्द को मद्देनजर रेवाड़ी पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाईजरी जारी की है। इसमें अपील की है कि वे 27 सितम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-जयपुर) पर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक यात्रा करने से बचें। अत्यधिक आवश्यक होने पर वाहन चालकों के लिए पुलिस ने डायवर्ट रूट जारी कर वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं, जिससे दिल्ली से जयपुर की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि तीनों अध्यादेशों को लेकर 13 दिसंबर 2020 से राष्ट्रीय राजमार्ग -48 जयसिंह पुर खेडा बॉर्डर पर किसान संगठनों द्वारा धरना देकर बन्द किया हुआ है। सिर्फ दिल्ली से जयपुर सर्विस लाईन चल रही है।

एनएच-352… टोल भी फ्री कराने का आह्वान
दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ ही बावल-रोहतक हाईवे पर भी किसानों का प्रदर्शन होगा। संगठनों ने गंगायचा टोल प्लाजा को भी फ्री करने का आह्वान किया गया है। इससे बावल-रोहतक हाईवे 3852 पर टोल के पास भी कुछ देर के लिए असर पड़ सकता है। इसलिए स्थिति का पता करके ही इस ओर से निकलें। हालांकि इस हाईवे को किसान संगठन पूरे आंदोलन के दौरान अधिक देर तक बाधित नहीं कर पाए हैं।

जयपुर की ओर यात्रा के लिए 5 विकल्प…

1. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन धारूहेड़ा के 75 फुटा रोड से होकर भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़-खैरथल, ततारपुर चौराहा होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर पहुंच सकते हैं।
2. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन गढ़ी बोलनी (कसोला) चौक से एचपी पेट्रोल पम्प के सामने से पुल के नीचे से गढ़ी बोलनी-कोटकासिम-किशनगढ़-ततारपुर चौराहा से होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर जा सकते हैं।
3. दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन बनीपुर चौक से बावल-पावटी बांध शाहजहांपुर होकर एनएच-48 पर कोटपुतली-जयपुर की तरफ यात्रा कर सकते हैं।
4. रेवाड़ी से जयपुर कि तरफ जाने वाहन गढ़ी बोलनी, कोटकासिम, खैरथल अलवर के रास्ते से जयपुर की यात्रा कर सकते हैं।
5. रेवाड़ी से बहरोड, नीमराणा जयपुर कि यात्रा करने वाहन चालक कुंड मांढण के रास्ते से बहरोड, नीमराणा जयपुर की सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।