कमांडो देवेंद्र कुमार को मिला गवर्नर मैडल , क्षेत्र का किया नाम रोशन

रेवाड़ी: सैनिको की खान कही जाती है। बड़ी संख्या में नौजवान सेना में भर्ती हो कर देश सेवा करने को त्तपर रहते है। सभी युद्धो जिलों के सैनको ने वीरता दिखाई है। आज भी बड़ी संख्या में सेना में नौजवान सेवारत है। समय समय पर वीरता का परिचय देकर जिले का नाम रोशन करते रहते है। उसी कड़ी में जिले के गांव मोतला खुर्द के कमांडो देवेंद्र कुमार का नाम जुड़ गया है। उन्हें वीरता व् अदम्य साहस के लिए गणतंत्र दिवस पर गवर्नर मैडल से सम्मानित किया गया ।

सरपंच के भतीजे के साथ मारपीट, गाडी के शीशे तोडे, दी जान से मारने की धमकी


आपको बता दे की देवेंद्र जिले के मोतला खुर्द के रहनेवाले है। पिता रामचंद्र पेशे से किसान है । वो तीन भाई बहनो में सबसे छोटे है और नागालैंड राज्य में असमरिफेलस में सेवारत है
दिसंबर माह में देवेंद्र ने वीरतापूर्वक आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई तथा कैंप पर हुए हमले में
सभी साथियो को अदम्य साहस का परिचय देते हुई सुरक्षित निकलने को लेकर उन्हें यह मैडल दिया गया है।