ऐसी क्या मजबूरी, भूल गए दो गज दूरी, बुधवार को फिर आए 67 कोरोना केस

रेवाडीः कोरोना केस आए दिन बढते ही जा रहे हैं। रविवार को जहा रेवाडी में 40 केस , सोमवार को 92 केस वही, मंगलवार को 115 वहीं बुधवार को एक बार फिर 67 केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हडंकप मच गया है।। तेजी से बढ रहे केसो ने जिला प्रशासन की चिंता बढा दी हैं। प्रशासन की ओर से कोरोना टैस्ट करवाने, कोविड वेक्सीन लगाने की अपील की जा रही है। बुधवार को आए केसों में पांच स्कूल बच्चे भी शमिल है।

 बुधवार को आए केसो पर एक नजर
रेवाडी शहरः 31
कुतुबपुर : 10
संगवाडी : 08
सीहा : 06
मीरपुर : 04
टांकडी : 03
डहीना : 02
गुरावडा : 02
गंगायचा अहीर: 01