रेवाडी: सुनील चौहान। शहर के एक व्यापारी को एप्पल एजेंसी दिलाने का झांसा देकर 1.67 करोड़ रुपए की ठगी कर लनी। जब आरोपी को पता चला कि मामला पुलिस के पास पहुचं तो आरोपी परिवार फरार हो गया।
पुलिस को दी शिकयत में बारा हजारी निवासी ऋषभ जैन ने बताया कि उसने शहर में मोबाइल शॉप खोली हुई है। वहीं रेवाडी निवासी दीपांक मेहंदीरत्ता उनकी दुकान के साथ-साथ शहर में अन्य शोरूम पर भी एप्पल के मोबाइल बेचता था। दीपांक ने ऋषभ जैन के भाई अभिषेक जैन एप्पल की एजेंसी दिलाने की आश्वासन किया। अभिषेक उसकी बातों में आ गया और 16 लाख रुपए सिक्योरिटी के नाम पर एक फर्म के खाते में ट्रांसफर करा दिए। जिसके एवज में शातिर दीपांक ने कंपनी के फर्जी कागजात भी तैयार करा कर दिए। वह धीरे-धीरे उससे एजेंसी के नाम पर करीब एक करोड 67 लाख रूपए ले लिए। जब वे एजेंसी के लिए दबाव बनाने लगे तो शातिर ने लोकडाउन का बहाना बनाने हुए कुछ दिन ओर रूकने को कहा। जब बार उस दबाब बनाया तो आरोपित ने राशि वापिस करने के लिए मना कर दिया। अभिषेक जैन और उसका भाई दोनों दिल्ली में कंपनी के ऑफिस पहुंचे तथा ऋषभ और अभिषेक ने जब दीपांक द्वारा दिए कागजात दिखाए तो पता चला कि ये भी फर्जी हैं। ऋषभ ने इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना में दर्ज कराई। इसकी भनक मिलते ही आरोपी दीपांक परिवार सहित फरार हो गया।