रेवाडी: सुनील चौहान। राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान लिसाना में गांव के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए दाखिले का अच्छा अवसर है। संस्थान में लिसाना गांव के विद्यार्थियों के लिए 12 सीट आरक्षित है। उनके लिए भी आवेदन मांगे हैं। दाखिले के लिए 24 सितंबर तक आवेदन करना होगा।
संस्थान के नोडल अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि इसके लिए विद्यार्थी के पास तहसीलदार द्वारा जारी लिसाना गांव का मूल निवास प्रमाण पत्र जरूरी है। इसके लिए विद्यार्थी 24 सितंबर सुबह 10 बजे तक अपने सभी दस्तावेजों के साथ संस्थान में आकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए काउंसलिंग 24 सितंबर को सुबह 12 बजे रिजर्व कैटेगरी के लिए तथा शाम 3 बजे जनरल कैटेगरी वाले विद्यार्थियों के लिए की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने साथ तहसीलदार द्वारा जारी किया गया लिसाना गांव का मूल निवास प्रमाण पत्र जरूर लेकर आएं। इसके बिना एडमिशन नहीं मिलेगा। इसके अलावा अपने साथ फोटो, आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, फीस 5000 रुपए लगभग और फीस जमा करने के लिए एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इसके बाद अगर गांव की आरक्षित सीटों में से कोई सीट खाली रह जाती है तो उसको आगामी दिनों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भर लिया जाएगा। जिसके अनुसार प्रतिदिन 12 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे और दोपहर 2 बजे मेरिट के आधार पर एडमिशन कर दिया जाएगा। इसी पद्धति से सभी सीटें भर ली जाएंगी।
















