मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

आबोहवा सुधारने के​ लिए अब कंपनियों में जरनेटर नहीं चलाने की अपील

On: November 18, 2021 11:59 AM
Follow Us:

धारूहेडा: सुनील चौहान। आबोहवा को ठीक रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने जहां चार जिलो में कोयले व प्रदूषण का बढावा देने वाले कंपनियों को बदं करने आदेश दिए है, वहीं धारूहेडा में भी बढते प्रदूूषण को कंपनी संचालको बिजली कट लगने पर जरनेटर नहीं चलाने की अपील की गई है। भिवाडी के साथ धारूहेडा में कइ दिनों से आबोहवा की हालत बेहद खतरनाक बनी हुई है। गुरुवार को भी दिनभर कस्बे में स्माग छाया रहा। हालांकि स्माग पहले से तो कम रहा, लेकिन अभी भी खतरनाक बना हुआ है।
बीते कई दिनों से प्रदूषण के कारण हालात बिगड़ते ही जा रहे थे। धारूहेड़ा व भिवाड़ी दोनों ही औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर 500 के नजदीक तक पहुंच गया था। शहर पूरी तरह से गैस का चैंबर बन गया है। सुबह से लेकर रात तक स्माग की चादर छा रही थी। हालात इतने विकट होने लगे थे कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत अधिक थी। गुरूवार को धारूहेड़ा में एक्यूआइ 282 और भिवाड़ी में एक्यूआइ 378 रहा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में खेल महाकुंभ फिर टला, जानें वजह

स्थान एक्यूआइ पीएम10 पीएम 2.5
धारूहेड़ा 282 183 282
भिवाडी 378 370 378
प्रदूषण को लेकर की गई है अपील: फिलहाल चार जिलो में कोयले व प्रदूषण का बढावा देने वाले कंपनियों को बदं करने आदेश दिए है। लेकिन प्रदूषण धारूहेडा में भी नहीं बढे, इसके लिए कंपनी संचालकों से पावर कट के दौरान जरनेटर नहीं चलाने की अपील की गई है। प्रतिबंध तो अभी नहीं लगाया है, लेकिन अपील की जा रही है ताकि प्रदूषण को बढने से रोका जा सके।
हरिश कुमार, एसडीओ हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण धारूहेडा

यह भी पढ़ें  Haryana Education हरियाणा में लागू होने जा रहा है नया education system, जानिए क्या होगा खास

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now