रेवाडी:सुनील चौहान। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा हैं। सीएम मनोहर लाल खटटर ने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए खुद जिलो में पहुंच रहे तथा कोरोना को रोकने के लिए मंथन किया जा रहा है। रेवाडी में सोमवार को करीब 4 बजे सीएम मनोहर लाल खटटर पहुंचेंगें। केएलपी कालेज पर हेलिपेड बनाया बनाया गया है। सीएम की ओर से सुबह दस बजे सबसे पहले पलवल में मंथन किया, वहीं उसके बाद हलीकोप्टर से नूह जांएगें तथा नूह से रेवाडी करीब दो बजे पहुचंने की आंशका है। रेवाडी में करीब दो घंटे मंथन करने के बाद वे हेलीकोप्टर से फतेहाबाद रवाना होगे।
Uncategorized