धारूहेड़ा: लूमैक्स कपनी से समाान चोरी करके ले जाते हुए दो गाडी चालको को चैकिंग के दौरान काबू किया है। उनकी गाडी में 850 बल्ब् मिले। कंपनी प्रबंधक ने दोनो चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है।धारूहेडावासियों का फूटा गुस्सा: कार्रवाई की मांगो को लेकर संगठनो ने सौंपा ज्ञापन
धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में कंपनी के सीनियर मैनेजर उजीना के रहने वाले हीरालाल ने बताया कि एक अगस्त को गेट पर एक कार को चैक किया तो उसमें 50 इलैक्ट्रिक बल्ब मिले।
पूछताछ करने के चलते वे कोई जबाव नहीं दे पाया। जब उनसे पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। वहीं दूसरी गाडी में 800 बल्ब् मिले। दोनो गाडियो के पास माल के बिल नहीं थे। दोनो ने चोरी करना स्वीकार किया।BJP: नव नियुक्त महामंत्री देवराज को दिलाई शपथ
आरोपी काबू: पुलिस ने जब दोनो वाहन चालको से पूछताछ की तो स्वीकार किया कि वे कंपनी से चोरी करते थे। पुलिस ने चोरी के आरोप में गुरूग्राम के पथरेडी निवास धनराज, यूपी कंधरेी निवासी मोनू, यूपी के उतरारा निवासी रामधन, बास निवासी सोनू, व राजथान के फतेहपुर निवासी राकेश को काबू किया है।