Rewari: सरपंच एसोसिएशन चुनाव: जानिए किनके सिर बंधा प्रधान का सेहरा
Rewari: रामपुरा गांव के सरपंच नरेश उर्फ नरू की अध्यक्षता में गढ़ी बोलनी रोड स्थित खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी (BDPO ) कार्यालय में रेवाड़ी ब्लॉक में सरपंच एसोसिएशन प्रधान और उपप्रधान पद को लेकर चुनाव कराए गए।
माजरा श्योराज गांव के सरपंच जय को प्रधान व बाम्बड़ गांव की सरपंच मनीषा को उप प्रधान चुन लिया गया। दोनो को सर्वसम्मति से चुना गया है।
बता दे कि सुबह सुबह रेवाड़ी ब्लॉक के सरपंच बीडीपीओे में एकत्रित हुए। पहले सरपंच बनाने को लेकर मंथन किया गया। Rewari सरपंचों ने सर्व सम्मति से प्रधान पद के लिए जय और उपप्रधान पद के लिए मनीषा के नाम पर सहमति जताई। Rewari
नव निर्वाचित प्रधान जय ने कहा कि सरपंचों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि गांवों के लिए विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर दोनो का स्वागत भी किया गया तथा बधाई दी।
ये रहे मौजूद:बैठक में बालावास जमापुर के सरपंच अनिल, जाट सायरावास के सरपंच आजाद, हांसाका सरपंच सतपाल, कालूवास सरपंच सोनू, गुरदास माजरा सरपंच वीना खलीलपुरी के सरपंच मिक्की, राजपुरा के सरपंच धर्मबीर, गोकलपुर की सरपंच सुमित्रा, शहबाजपुर के सरपंच मनोज, मुंढलिया के सरपंच बिनदयाल, कालाका सरपंच गीता और जांटी गांव की सरपंच स्नेहलता मौजूद रहे।