रेवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: हत्या के मामले में दो साल से फरार बदमाश को बिहार में दबोचा

ps mt 30.10.23
हरियाणा: हरियाणा के जिला रेवाडी पुलिस को सोमवार को एक बडी सफलता मिली है। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने हत्या के मामले में दो साल से फरार आरोपी को बिहार से दबोच लिया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के जिला पूर्णिया के गांव सपाहा निवासी राकेश कुमार चौधरी पुत्र हिरा चौधरी के रूप में हुई है।भिवाड़ी की अंजू फातिमा वापस आ रही हिंदुस्तान, जानिए पति के पास रहेगी या कहीं ओर ? जानिए क्या था मामला: मूल रूप से बिहार के जिला खगड़िया के गांव इस्लामपुर निवासी मुकेश साहनी ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह भिवाड़ी में पलदारी का काम करता था। उसका भाई उजाला उर्फ संतोष कुमार रेवाड़ी में लोडिंग रिक्शा चलाता था। 17 अक्टूबर 2021 को वह उसके पास भिवाड़ी आया था। वह नशा करने का भी आदि था। रेवाड़ी जाते समय उसको मैने 700 रुपए और अपने जीजा बिहार निवासी अमरजीत का आधार कार्ड रेल का रिजर्वेशन कराने के लिए दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे सूचना मिली कि उसका भाई नशे की हालत में सरस्वती विहार कॉलोनी रेवाड़ी में रहने वाले बिहार के ही जिला वैशाली के गांव समस्तीपुर पिड़ौता निवासी राकेश और जिला जहानाबाद के गांव युगल बिहार निवासी जीतू कुमार के घर चला गया था।गब्बर के आदेश पर हरियाणा पुलिस के 101 जांच अधिकारी किए सस्पेंड, रिटायर्ड की भी उडी नींद, 171 का जानिए क्या होगा ? पिटने से हुई थी हत्या: उन दोनों ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरु की थी। वारदात के बाद ही आरोपी यहां से फरार हो गया था। दो साल आया काबू: पुलिस ने एक आरोपी बिहार के गांव सपाहा निवासी राकेश कुमार चौधरी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।