रेवाड़ी: रेवाडी Govt Boys स्कूल से NCC Troop खत्म करने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से डीसी को गुरूवार को ज्ञापन सोंपा गया।
विश्व हिन्दू परिषद जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि 29-30 मई 2023 को स्कूल प्रिंसिपल व NCC कमान अधिकारी को रा. व. मा. विद्यालय रेवाड़ी से NCC ना हटाने को लेकर ज्ञापन सोपा था। लेकिन इस विषय पर स्कूल प्रशाशन द्वारा अभी तक कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नही आई है।Rewari: बड़ा हादसा टला: धमाके के साथ धारूहेड़ा में फटा बायलर, उडी चददरे, ढही दीवार
उसके बाद 5 जुलाई 2023 को खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाते हुए आज NCC के खत्म करने का मामला डीसी दरबार पहुँचा व उपायुक्त महोदय को मामले की जानकारी देते हुए ज्ञापन सोपा व इस स्कूल में पुराने समय से चली आ रही NCC को न हटने देने की गुहार लगाई थी।
वर्तमान में स्कूल में NCC से जुड़े कैडेट्स के भविष्य का ध्यान रखने की बात उठाई। उन्होंने कहा कि इलाके के नगर पार्षदों, प्रमुख समाज सेवियों, वकीलों व सर्व समाज के जागरूक नागरिकों ने रा. व. मा. विद्यालय (बॉयज) रेवाड़ी से NCC Troop खत्म ना होने देने का बीड़ा उठाया है।
Rewari Crime: बाइकर्स गिरोह ने हाईवे पर छीनी नकदी मोबाइल व कार
नगर पार्षद मनीष गुप्ता ने कहा कि NCC “राष्ट्र सर्वोपरि” की भावना से कैडेट्स को प्रशिक्षित करने का काम करती है। अतः अपने देश के भावी कर्णधारों, एन सी सी कैडेट्स स्टूडेंट्स के भविष्य से होने जा रहे खिलवाड़ को रोका जााए।
नगर पार्षद एडवोकेट लोकेश यादव ने कहा कि NCC में प्रशिक्षण लेने वाले कैडेट्स को आगे अनेक शैक्षणिक कोर्सों में दाखिले के समय तथा सैन्य, सरकारी व गैरसरकारी सभी प्रकार की नौकरियों में अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलता है।Haryana: हरियाणा में इन 7 जातियों को SC में किया गया शामिल, जानिए अब क्या मिलेगा फायदा
अगर इस स्कूल से NCC खत्म की जाती है तो वर्तमान में अध्ययनरत व भविष्य में दाखिला लेने वाले छात्रों को होने वाले नुकसान का अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता। ज्ञापन देने वाले सभी प्रबुद्ध जनों ने बच्चों के भविष्य व स्कूल हित में उचित व उपयुक्त कदम उठाने के बारे उपायुक्त महोदय के आश्वासन में पूरी आशा व आस्था जताई।
ये रहे मौजूद: ज्ञापन देने वालो में नगर पार्षद राजेन्द्र सिंघल, अरमेश भालिया, नरेश कुमार हजारिवास, भाजयुमो से रविन्द्र गुजर, एडवोकेट पुरुषोत्तम, पवन लाठा, देवेंद्र यादव, योगेश यादव, मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।