सेक्टर चार के लोगो ने कोसली के विधायक को सोंपा ज्ञापन
Best24News, Rewari News : बिना सोचे समझे निर्णय लेना एक बार फिर भाजपा सरकार को महंगा पड गया है। पूरे शहर की सकार को इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है। सरकार की फजीयत की जा रही है। आम जनता का इतना दबाब हो गया है कि आखिरकार विकल्प फाउंडेशन को बिल्डिंग खाली ही करनी पडेगी
Political News: जानिए क्यों हुआ JJPA-BJP गठबंधन में तनाव? आगे क्या होगा यहां पढिए पूरा खेल
रेवाड़ी के सेक्टर 4 स्थित लड़कियों के स्कूल के लिए बनाई गई बिल्डिंग आखिरकार विकल्प फाउंडेशन को खाली करनी पड़ेगी। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा मौजूदा भाजपा सरकार ने एक बार फिर जनविरोधी निर्णय को वापस लेना पड़ा।
विधायक ने इसको लेकर वह भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले थे और सामाजिक संस्थाओं ने भी इसका जमकर विरोध किया था। नतीजन निजी संस्था को सरकारी भवन खाली करना ही पड़ेगा।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा लेकिन सोचने वाली बात है कि आखिर भाजपा सरकार सोच समझ कर निर्णय क्यों नहीं लेती है। यह पहली बार नहीं है कि मौजूदा सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा है, इससे पहले भी इस सरकार को कई बार मुंह की खानी पड़ी है।
सामाजिक संस्थाओ व जनता को बधाई
सरकार-प्रशासन कुंभकरणी की नींद सोए हुए थे। सरकार भले ही कुंभकरणी की नींद सोए लेकिन हम जनता की आवाज को जोर शोर से उठाते रहेंगे। मैं सभी सामाजिक संस्थाओं और रेवाड़ी की जनता को बधाई देता हूं।
चिरंजीव राव, विधायक रेवाडी
संगठनो का प्रदर्शन जारी
रेवाडी में जैसे की इस भवन को एनजीओ को सोपा गया, उसी दिन से रेवाडी मे इस बात का विरोध होना शुरू हो गया था। सामाजिक संगठनो ने डीसी को भी शिकातये दे, लेकिन जब सुनवाई नही हुई तो यह मामला बढता ही चला गया। अब आंदोलन ने एक सांकेतिक धरने का रूप ले लिया है। यही कारण ही सरकार ने इसकी जांच कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह को सोंप दी है।Haryana: सरकारी बिल्डिंग लीज के विरोध में सांकेतिक धरना जारी, 11 जून को लगाएंगे ताला
सेक्टर चार आरडब्लूए ने सोंपा ज्ञापन
सरकार द्वारा सेक्टर 4 के सरकारी स्कूल के भवन को एक प्राइवेट एनजीओ को लीज पर देने का हर तरफ विरोधा किया जा रहा है। बिल्डिंग के अभाव मे सरकारी स्कूल की छात्राए व सकारी कालेज के बच्चे बाहर पढने को मजबूर है ऐसे मे एनजीओ को बिल्डिंग देना सरेआम गल्त है। इसक विरोध में तथा लीज को कैंसिल करवाने के रेवाडी सेक्टर चार की ओर से कोसली के विधायक विधायक लक्ष्मण यादव को ज्ञापन भी सौंपा गया।
क्या कहते है विधायक
इस मामले की जांच की जा रही हैं। सीएम तक मामला पहुंच चुका है। सीएम की ओर से इस ममले की जांच मेरे को सोंपी गई है। उपायुक्त की संज्ञान मे भी यह मामला है। जांच की जा रही है तथा जल्द ही रिपोर्ट पेश की जाएगी।
लक्ष्मण यादव, विधायक कोसली