Rewari News: क्या उपप्रधान के कमरे में महिला पार्षदों का बैठना गुनाह है

Best24News, Rewari News:  महिला पार्षदों का आरोप है कि दोपहर करीब दो बजे महिला पार्षद उप प्रधान के कमरे में बैठने के लिए आए थे। जैसे ही वह कमरे में जाने लगीं तो नप के एक कर्मचारी ने कमरे पर ताला लगा दिया। वे कमरे मे कुछ समय के लिए बैठना चाहती थी।
महिलाओ पार्षदो ने किया हंगामा
शुक्रवार को भी वाइस चेयरमैन के कमरे में बैठने को लेकर कुछ महिला पार्षदों ने हंगामा कर दिया।नगर परिषद में चेयरपर्सन व पार्षदों के बीच चली आ रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी हाउस की बैठक नहीं बुलाने को लेकर तो कभी उपप्रधान के कमरे में बैठने को लेकर पार्षदों में विवाद हो रहा है। आये दिन उनके अलग अलग विरोध स्वरूप बयान आ रहे है। Npa rewari 2
Haryana: नहीं थम रहा डेंगू का कहर, जाने लक्ष्ण व बचाव के उपाय 
इसके बाद पार्षदों ने उप प्रधान व चेयरपर्सन पति को फोन किया तो उन्होंने कहा कि जल्द खुलवा रहे हैं। पार्षदों का आरोप है कि ताला जानबूझ कर लगवाया गया है। आरोप है कि वह करीब तीन घंटे उपप्रधान के कमरे के बाहर खड़े रहीं। इसके बाद महिला पार्षदों ने डीएमसी से मुलाकात कर कमरे पर ताला लगाने की शिकायत की। इस पर डीएमसी ने कमरे का ताला खुलवाने का आश्वासन दिया है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि तीन घंटे के बाद भी जनप्रतिनिधि को लेकर कमरा नहीं खोला गया।
Haryana: अंतिम पंघाल ने फिर रचा इतिहास, भारत को मिला कुश्ती में पहला ऑलंपिक कोटा
ये रही मौजूद: इस अवसर पर पार्षद सरिता सैनी, रंजना भारद्वाज, सुचित्रा चांदना, प्रवीण चौधरी व नीरज कुमार सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।