Rewari: कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शनिवार को (kosli anaj mandi) अनाज मंडी में चल रही सरसो व गेहूं की खरीद औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों तथा व्यापारियों की समस्याओं को भी सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार खरीद करेगी। kosli anaj mandi किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आए, इसके लिए किसानों की मांग पर रोस्टर प्रणाली के तहत उनकी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुविधाओं का पूरा इंतजाम किए जाएं। उन्होंंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी फसल को पूरी तरह सुखाकर लेकर आए, ताकि उन्हे कोई परेशानी न हो।अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल उठान के कार्य को भी सुचारु रुप से कराया जाए, ताकि अव्यवस्था की स्थिति न बने।
ये रहे मौजूद: इस मौके पर मंडी प्रधान दिनेश, धीरज यादव, रिंकु ठेकेदार, कपिल यादव चेयरमैन सीएमसी, हैफेड मैनेजर धर्मेंद्र, वेयर हाउस मैनेजर नवल, व्यापार मंडल के राजेंद्र सिंहल, भूपेंद्र गुप्ता व्यापार मंडल रेवाड़ी समेत अनेकों व्यापारी तथा पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।