Rewari: यहां छिप्पटवाड़ा स्थित श्री राम सत्संग भवन में कल से विशाल Hanuman Jayanti हनुमान जयंती कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी । कार्यक्रम की शुरुआत में सत्संग भवन से Hanuman Jayanti एक शोभायात्रा निकाली जायगी । जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। शोभायात्रा में हनुमान जी को विराजमान किया जायेगा ।
जय श्री राम के नारों के साथ ध्वजा फहराते हुए श्रद्धालु शहर से होते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचेंगे वहां पूजा-अर्चना के बाद रामायण जी को रथ पर विराजमान किया जायेगा तथा भाड़ावास गेट , मोती चौक होते हुए रामायण जी को सत्संग भवन लाया जायेगा।शोभा यात्रा का शहर में जगह -जगह स्वागत किया जायेगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सत्संग भवन प्रमुख शिव चंद इष्टधारी ने बताया कि वह 1972 से हनुमान जयंती का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाते आ रहे हैं उस वक्त डाला गया बीज आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है तथा दूर-दूर से श्रद्धालु इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचते हैं । हनुमान जयंती भक्तजन हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाते हैं ।
Hanuman Jayanti पर ये होगें कार्यक्रम
- झाकी यात्रा 19 अप्रैल
- रामायण 20 अप्रैल
- जागरण 21 अप्रैल
- हवन 22 अप्रैल
- भंडारा 23 अप्रैल
Hanuman Jayanti उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से नए केवल आमजन की भगवान में व सनातन धर्म में आस्था बढ़ती है। बल्कि हनुमान जी की कृपा से सभी के जीवन के कष्ट भी दूर होते हैं। वही हमारे आने वाली पीढ़ियों को न केवल सनातन के बारे में बल्कि हमारे धार्मिक परंपराओं व संस्कार के बारे में भी पता चलता है
कार्यक्रम को लेकर राम भक्तो में खासा उत्साह है तथा देश कोने -कोने से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचना शुरू हो गए है।