तकनीकी खराबी से आई फाल्ट: फीडर में रात को अचानक तकनीकी खराबी से फाल्ट आ गया है। फाल्ट नही मिलने के चलते लंबे समय तक बिजली गुल रही। अभी दूसरे फीडर की लाइट से अस्थाई जोडी गई है। आशीष, एसडीओ, जौनावास
Rewari News: जौनावास फीडर ठप, 16 घंटे बत्ती गुल, पानी के लिए मचा हाहाकार
धारूहेड़ा: दक्षिण हरियाणा विद्युत निगग का 24 घंटे निर्वाध बिजली आपूर्ति का दावा अंतत: खोखला साबित हो रहा है। जौनावास फीडर में रविवार रात से 16 घंटे से आपूर्ति ठप रही। जिसके चलते करीब एक दर्जन गांवो में पानी की किल्लत से हा हाकार मचा हुआ हैंभिवाडी प्रशासन ने मिट्टी डाल हाइवे को किया बंद, मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग
रसगण निवासी प्रीतम, डूंगरवास निवासी विकास, धमेंद्र, प्रदीप, हेमंत आदि ने बताया कि बिजली की शिकायत के लिए जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है । वह सुबह से बंद पडा हुआ है। करीब 16 धंटे से बिजली गुल होने से लोग परेशान है।
ग्रामीणो के लिए अनुसार रसगण, मसानी, जोनावास, खटावली, डूंगरवास, निखरी, खिजूरी सहित करीब एक दर्जन गांवो मे रविवार रात करीब 10 बजे बिजली गुल है।Haryana: दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
बिजली को लेकर रात को लोगो ने शिकायत कर दी थी, लेकिन विभाग बिजली समस्या को लेकर गंभीर नही है। गर्मी के मौसम में इतनी ज्यादा देर तक बिजली गुल होने से लोग परेशान है।