Rewari: मुखबीर ने किया इशारा, दो साल से फरार दो गोतस्कर चढे हत्थे

BW 2011DH05

रेवाड़ी: सीआई धारूहेड़ा ने गो-तस्करी के मामले में दो साल से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला नूंह के गांव पल्ला निवासी मुस्तफा पुत्र सुबराती व गांव सुनारी निवासी हारुन उर्फ हारिश पुत्र सुलेमान के रूप में हुई है।

इस मामले में पुलिस एक आरोपी जिला नूंह के गांव रहना निवासी मुन्ना पुत्र रफीक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Chhat Puja: डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी मन्नतें, पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव ने दी शुभकामनाएं

पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर 2021 को थाना रामपुरा पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से कुछ गायें मुक्त कराई थी। गो-तस्कर गायों को गोकशी के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गो-तस्करों के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण व गोसंवर्धन अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी मुन्ना पुत्र रफीक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो आरोपी मुन्ना से पूछताछ में गो तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए थे।Dharuhera: श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव समारोह 23 को

इस मामले में जिला नूंह के गांव पल्ला निवासी मुस्तफा पुत्र सुबराती व हारुन उर्फ हारिश पुत्र सुलेमान जो लगातार फरार चल रहे थे। जो इस मामले में सीआई धारूहेडा ने शनिवार रात को दोनों आरोपी हारुन व मुस्तफा को जिला नूंह से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों डयूटी मजिस्टेेट के सामने पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।