Rewari News : RPS School सम्मान समारोह में झूम उठे दादा- दादी
आईआईटी एडवांस्ड, नीट, क्लैट तथा सीए के 20 प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
रेवाड़ी : कोसली स्थित आरपीएस विद्यालय में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में आईआईटी में चयनित दस छात्रों को तथा नीट के आठ छात्रों को, क्लैट के एक छात्र व सीए के एक छात्र सहित कुल 20 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया।IGU Rewari: अर्थशास्त्र में एमए में दाखिले के लिए सुनहरा मौका
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ इंजी. मनीष राव , आरपीएस स्कूल हांसी के चेयरमैन संदीप देशवाल, आरपीएस स्कूल कोसली के चेयरमैन श्रीभगवान यादव व चेयरपर्सन सुमन यादव एवं मोहनी यादव रहे।
अतिथियों के साथ_ साथ प्रतिभावान छात्रों तथा उनके अभिभावकों व दादा- दादी को फूल माला पहनाकर विद्यालय के मुख्यद्वार से सभागार तक ढोल नगाड़े बजाते हुए ले जाया गया।Rewari: सम्मान समारोह में झूम उठे दादा- दादी
सफलता की अपार ख़ुशी में दादा_ दादी भी झूमते नजर आए।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । प्रतिभावान छात्रों को फूल मालाएँ पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभागार में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ मनीष राव ने कहा कि अभिभावकों के विश्वास के अनुरूप बच्चों को उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अन्य क्षेत्रों में भी आरपीएस विद्यालय के विद्यार्थी अव्वल भूमिका में नजर आ रहे हैं।
आरपीएस स्कूल कोसली के चेयरमैन श्रीभगवान यादव व चेयरपर्सन सुमन यादव ने सभी प्राध्यापकों, छात्रों व अभिभावकों को बधाई देते हुए इसे कठोर परिश्रम और अभिभावकों के अटूट विश्वास की जीत बताया। उन्होंने विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को बधाई दी।
CBSE ने 10वीं, 12वीं में कम्पार्टमेंट के लिए जारी एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करे डाडनलोड
प्राचार्या संजना कटोच व उप प्राचार्य सज्जन ने बताया कि जेईई एडवांस्ड में उनके विद्यालय के इस बार 10 छात्र चयनित हुए हैं।नीट में आठ , क्लैट में एक व सीए में एक छात्र ने बेहतरीन रिजल्ट देकर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का भी गौरव बढ़ाया बढ़ाया है।
विद्यालय कोऑर्डिनेटर सुबोध गौतम, कोऑर्डिनेटर राजीव लांबा, कोऑर्डिनेटर ओमबीर यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि लक्ष्य साध कर उसे पाने के लिए किया जाने वाला प्रयास निश्चित रूप से सफलता की राह पर आगे बढ़ाता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।