Rewari Crime: 20 लाख नकदी पाकर नौकर का बदला ईमान…. फोन बदं कर हुआ गायब

CRIME 2
Rewari Crime: एक फैक्ट्री मालिक से एक युवक 20 लाख लेकर भाग गया। वह कोई ओर बल्कि उसका पुराना ओर विश्वासी नौकर ही था। फिलहाल नौकर का फोन स्विच ऑफ हो गया। पुलिस व्यापारी के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।Rewari Crime जानिए क्या था मामला: बता दे कि रेवाड़ी शहर सेक्टर-4 निवासी विरेंद्र कुमार ने लक्ष्मी ट्रेडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग के नाम से शहर के राजीव नगर में फैक्ट्री लगाई हुई है। कंपनी में कॉपर और बर्तन बनाए जाते है। उसके अपने पास रसुली निवासी नीरज को बतौर नौकर रखा हुआ था। वह पिछले करीब 11 साल से उसकी पास ही रहा है। इसी लिए उस पर ​पूरा विश्वास भी बना हुआ था।Rewari Crime विरेंद्र कुमार ने बताया कि उसका एक दोस्त इमरत दिल्ली के करोल बाग में रहता है। उसके पास नौकर नीरज अकसर आता-जाता रहता था। बिजनेस के सिलसिले में ही 20 लाख रुपए कैश बैग में डालकर विरेंद्र कुमार ने नीरज को दिल्ली जाने के लिए भेजा गया था।

पैसे लेकर नौकर गायब

नीरज ने मालिक को बताया कि उसके बस मिल गई है ओर वह Delhi  के लिए चल दिया है। इसके बाद उसका फोन बदं हो गया। काफी देर तक विरेंद्र नीरज के फोन पर ट्राई करता रहा, लेकिन जब संपर्क नहीं हुआ तो उसने अपने दोस्त इमरत से नीरज के बारे में पूछताछ की, लेकिन नीरज करोलबाग में इमरत के पास भी नहीं पहुंचा। मामला दर्ज कर जांच शुरू: मालिक ने उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। विरेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस नीरज की तलाश कर रही है।