Rewari: नही रूका भिवाड़ी का पानी, RWA ने लिया अब ये फैसला

धारूहेड़ा: भिवाड़ी से लगातार दूषित पानी आ रहा है। बार बार नपा व एचएसवीपी की ओर से कोई सहयोग ही नहीं किया जा रहा है। आरडब्लूए सेक्टर चार ने एकता का परिचय देते हुए स्वयं ही सेक्टर चार के गेट के पास मिटी से अवरोधक बनाया है ताकि पानी को सेक्टर प्रवेश में रोका जा सके। प्रधान नरेद्र यादव ने बताया कि सोमवार रात से लगातार पानी आ रहा है। डीसी, एसडीएम, नपा चेयरमैन, नपा सचिव सभी को पानी के बारे में बताया जा चुका है। पानी लगातार बढता ही जा रहा है।Rewari: नशे में पति ने दबाया पत्नी का गला, पुलिस ने बचाई ऐसे जान   शाम को पानी का आवागमन कम होते ही सेक्टरवायो ने आपसी सहयोग से अस्थाई सेक्टर गेट पर अवरोेधक बनाया गया है ताकि सेक्टरवासियो को ढूबने से बचाया जा सके। सेक्टरो में अभी भी दो से तीन फीट पानी जमा हो गया है। लोग घरो में कैद हो गए है। जीना मुहाल हो गया है। प्रधान का कहना है सेेक्टरवासियो का सहयोग सराहनीय रहा है। जब कोई स्थाई समाधान नहीं हो तब जलभराव को कुछ हद तो रोका जा सकेगा। नही थम रह पानी: भिवाडी से लगातार पानी आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है अभी दो तीन दिन बारिश् ओर होगी। अगर सेक्टरवासी कुछ नहीं करते है तो डूबना तय है। डीसी व सांसद तो सिर्फ जनता कोु गुमराह कर रहे।
PANI 2
धारूहेड़ा: सेक्टर चार में भरा काला पानी
पूरा प्रशासन भिवाडी के सामने घुटने टेक चुका है। कोई सुनवाई नही की जा रही है। चार साल से बैठके हो रही है। आज तक एक बूंद पानी नहीं रोका गया।Rewari: बालियर खुर्द में अधूरे कार्य से लोग परेशान, घटिया मेटिरियल को लेकर लोगो में रोष कमेटी ने क्या किया: सेक्टरो में जलभराव की समस्या के लिए उपायुक्त की ओर से सात अधिकारियो की एक कमेटी बनाई गई थी। कमेटी के एक भी मेंबर ने आज धारूहेड़ा का निरीक्षक नहीं किया है।   सेक्टरवासियो का आरोप है कि पूरा प्रशासन भ्रष्ट है। पानी को लेकर कोई गंभीर नहीं है। सीएम को भी पूरे मामले का पता है। खबरे उनके पास भेजी जा रही है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।