पिछले चार में पहले भी हो चुकी है दस बैठक, नतीजा शून्य, धडल्ले से आ रहा पानी
हरियाणा: राजस्थान से आ रहा दूषित पानी धारूहेड़ा के लिए नरक बन गया है। सीएम मनोहर लाल के कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद राजस्थान सरकार हिल गई है।इसी लिए राजस्थान सरकार ने केमिकल युक्त पानी को री-सायकल करने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
धारूहेड़ा में बेठक जारी: दूषित पानी के समाधान के लिए रविवार सुबह सुबह ही धारूहेड़ा के जंगल बेबलर कांप्लेक्स मे बेठक शुरू हो गई है। बैठक में राजस्थान, पोलूशन विभाग, एनएचएआई के आला अधिकारी शामिल है। अब देखना यह मिटिंग में क्या फैसला होता है।Rewari: कोसली में भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर आज
चार साल में हो चुकी है दस बैठकें: बैठक करना तो हरियाणा की एक बडी पहल है। हर लोगो को मनाने के लिए बैठक करके शांत कर देती है। मार्च 2023 में केंद्रीय मंत्री ने बैठक ली तथा मई तक धारूहेड़ा वासियो को चुप कर दिया। अब सीएम बैठक लेगें ओर फिरा कुछ माह के लिए चुप कर देंगें। जबकि धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है।
मामला पर क्या लिया एक्शन: धारूहेड़ा के लोगो का आरोप है कि कागजो में कार्रवाई हो हो रही है। इसी माह दूषित पानी को लेकर जब मामला दर्ज किया था, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं है। जब सरेआम पानी छोडा जा रहा है तो एसटीपी के पदाधिकारियो पर पर कार्रवाई क्यों नहीं। पानी छोड रही कंपिनयों पर कार्रवाई क्यों नही!Breaking News Haryana: बीजेपी धारूहेड़ा के महामंत्री कंवर सिंह खोला ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह
फिर मिलेगा झूठा आश्वसन: लोगो को आरोप है मिटिंग में समाधान के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। पिछले चार मे10 मिटिंग हो चुकी है। कोई समाधान नहीं निकला है। हरियाणा सरकार की मिली भगत के चलते नाले को बंद नहीं किया जा रहा है।इसी कारण की लंबे समय से लोग दूषित पानी का दंश झेल रहे है।Haryana: चोकिए मत , दो मिनट में राशन कार्ड बनकर तैयार…सीएम दरबार में आया था मामला
जानिए क्या कहा उद्योग म़त्री ने: राजस्थान के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि ये दो पड़ोसी राज्यों के बीच का मुद्दा है, जिसका समाधान हम साथ बैठकर निकालने का प्रयास करेंगे। फिलहाल राजस्थान सरकार द्वारा केमिकल युक्त पानी को री-सायकल करने के फैसले से हरियाणा की जनता को राहत मिलेगी।