Rewari: पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ

dungarwas 11zon 1

धारूहेडा: गांव डूंगरवास में शनिवार को गांव विकास मंडल टीम द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग को बंद करने हेतु एक जन जागरण अभियान चलाया गया।

Chandigarh News: गजब ऑफर ! हर चीज महज एक रूपए में. कपड़े-जूते और किताबें, यहां से खरीदें?

इस अभियान की अगुवाई करते हुए मास्टर निर्मल जी ने सभी को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार हम जाने अनजाने में अपनी थोड़ी सी सहूलियत के लिए प्रकृति के विनाश हेतु ऐसे उत्पाद का प्रयोग कर रहे है । जिसको खत्म होने में सैकड़ों वर्ष लग जाते है।

Haryana CET मैन्स का शेड्यूल जारी: इस दिन होगा एग्जाम, पंचकूला रहेगा सेंटर

महेश प्रताप ने सभी को कपड़े के थैले या पेपर बैग का प्रयोग करने का सुझाव दिया। इस अभियान में सुनीता, पूर्व सरपंच पुष्पा देवी, कपूरी देवी, मिथिलेश देवी,पायल,रुचि,साक्षी, स्वीटी,कनिष्का,रिया, याशिका, श्रीपाल, मित्रसेन, सतबीर, विजित,रितेश, हितेश हर्ष, साहिल, लक्षित, नैतिक, अक्षत, लक्की आदि ने भाग लिया।