Released the book : डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स’ इंस्टीट्यूट (डीएसओआई), पालम विहार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा के साथ ही डॉ. टीसी राव द्वारा लिखी गई Released the book पुस्तक “सेव द प्लेनेट- हाऊ वी कंट्रीब्यूट” का विमोचन किया गया।
Khatu Shyam के जयकारों के साथ रवाना हुई पदयात्रा
डॉ. टीसी राव ने इस पुस्तक में सभी वर्गों के लोगों के लिए उपयुक्त सुझाव प्रदान किए हैं और बताया है कि हर व्यक्ति कैसे अपने छोटे-मोटे कदमों से ही प्रदूषण को कम करके प्रभावी रूप से पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान कर सकता है।
यह पुस्तक हमारे पर्यावरण के सच्चे मित्र बनने का मंत्र सिखाती है। इसमें हमें अपने दैहिक और भौतिक स्वास्थ्य के लिए कुछ बेहतरीन सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर हम सभी प्रकार से पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं।
इस पुस्तक में डॉ. राव ने विभिन्न संगठनों और सरकारों के योगदान पर भी प्रकाश डाला है, वर्तमान भारत Released the book सरकार में पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के योगदान को प्रमुखता से प्रस्तुत किया है। इससे पाठकों को समझ मिलेगी कि सामा जिक संगठन और सरकारें कैसे मिलकर एक तीव्र दृष्टिकोण बना सकती हैं जो हमारे पर्यावरण की रक्षा में सहायक हो सकता है।
Rewari News: नाटक के माध्यम से AIDS के प्रति किया जागरूक#B
इस अद्भुत पुस्तक के विमोचन समारोह में Released the book वाईस एडमिरल पारस नाथ यादव, ले.ज. जे.बी.एस. यादव, ले.ज. एम.के.एस. यादव, ले.ज. सतेन्द्र सिंह, मेजर जनरल सुरेश यादव, मेजर जनरल एस.पी. सिंह, एयर कमोडोर के.एल. यादव, कमोडोर पी.सी. यादव, बिग्रेडियर एस.एस. खोला, बिग्रेडियर मनोज कुमार यादव, बिग्रेडियर ओ.पी. यादव, बिग्रेडियर जे.एस. यादव, बिग्रेडियर कुलवन्त सिंह, बिग्रेडियर ऋषिराज, कर्नल अनिल दयाल, कर्नल कुंवर प्रताप सिंह, कर्नल चंदुलाल यादव, कर्नल महाबीर यादव, श्री विवेक राव, श्री नरेन्द्र यादव, पूर्व सूचना आयुक्त आदि उपस्थित थे।