Bhiwadi news: यहां के अलवर बाइपास पर पानी की निकासी के अभाव में एक बार फिर सोहना पलवल हाईवे जल मगन हो गया है। हाईवे पर करीब तीन से चार चार फीट जमा हो गया है। जलभराव के चलते यहां से गुजरने वाले वाहन बीच रास्ते ही फंस कर खराब हो रहे है।Bhiwadi news
बता दे हरियाणा व राजस्थान (Rajasthan) में सक्रिय हुए मानसून से एक बार फिर सोहना भिवाड़ी मार्ग बारिश से जलमग्न हो गया है। चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आने लगा है।
हर बार की तरह भिवाड़ी बाईपास (Bhiwadi Bypass) पर करीब 3 से 4 फीट पानी भर गया है। बारिश् की आड में एक बार कंपनियों ने काला पानी छोड दिया है।Bhiwadi news
बीड़ा ऑफिस के सामने से लेकर मॉडर्न पब्लिक स्कूल सहित भगत सिंह कॉलोनी तक पानी ही अपनी नजर आ रहा है। बाइपास पर अधिक मात्रा में पानी भरने से छोटी गाड़ियों सहित बड़े लोडिंग ट्रक भी पानी में फंसकर खराब हो रहे हैं।Bhiwadi news
स्थानीय लोगों के द्वारा फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए ट्रैक्टर काम पर लगाए गए हैं। ये ट्रैक्टर पानी में फंसे वाहन मालिकों से 200 से 300 रूपए वसूल कर रहे हैं। अभी तक पानी में फंसकर दर्जनों गाड़ियां खराब हो चुकी है।Bhiwadi news