Kawad News: आस्था पर प्यार भारी, शिविर में कावड छोड युवक युवती फरार

FARAR

Kawad News: कांवड लाने की आस्था का आजकल युवाओं में खूब जूनुन है। जहां युवक ही नहीं युवतियां भी कांवड ला रही है। लेकिन हरियाणा के दो  youthy  प्रेम में (इश्क जाल) में ऐसे पागल हुए कि कांवड को शिविर में छोडकर फरार हो गए है।Kawad News

बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान भी युवक-युवतियों के बीच प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ रहा है। हरियाणा का युवक व युवती हरिद्वार कांवड़ लेने गए थे। हरिद्वारा से कांवड़ उठाकर दाहा तक का सफर भी तय कर लिया था।Kawad News
KAWAD 5
इतना ही नहीं दाहा नहर पुलिया के पास युवक व युवती आराम करने के लिए अलग-अलग शिविर में रुके हुए थे। दोनों ने अपनी अपनी कांवड़ को शिविर के बाहर लगी बल्लियों पर झुलाया हुआ था।Kawad News
रात को दोनो फरार: सुबह उठकर साथी कांवड़ियों ने देखा तो दोनों फरार थे। जिसके बाद आसपास के शिविरों में तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है।Kawad News

इस न्यूज को पढकर लोगों के कोमेंट भी आ रहे​ हैं एक युवक ने लिखा है जय भोले जिसके लिए कावड लाए थे वो काम आपने कर ही दिया।

एक यूजर ने लिखा है ये कांवड के नाम पर कलंक है। अगर भागना था तो कम से कम कांवड को चढा कर ही भाग जाते।