RAILWAYSDELHI

ट्रेनों में बढेगी महिला सुरक्षा, हाईटेक सुविधा से लैस होंगी ‘मेरी सहेली’ टीमें

Best24News, Delhi: रेलवे ने ट्रे्नों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब ‘मेरी सहेली’ टीमों को टैबलेट दिए जाएंगे और इससे वे रेलवे कंट्रोल रूम से आनलाइन संपर्क में रहेंगी और किसी महिला यात्री की किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेंगी।

क्या रेलवे का होगा निजीकरण? जानिए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा-Best24news

रेलवे खासकर अकेली यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा को पुख्‍ता करना चाहता है। अब रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली रेलवे सुरक्षा बल की ‘मेरी सहेली’ टीमों को अधिक सशक्‍त और हाईटेक सुविधा से लैस किया जाएगा।
तिगणमबाजी कर बनी जजपा भाजपा की हरियाणा में सरकार: दीपेंद्र
रेलवे कंट्रोल रूम से रहेगा संपर्क
बता दें कि अब ‘मेरी सहेली’ टीमों को टैबलेट दिए जाएंगे और इससे वे रेलवे कंट्रोल रूम से आनलाइन संपर्क में रहेंगी और किसी महिला यात्री की किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेंगी। ट्रेनों में अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों की पूरी डिटेल टैबलेट में दर्ज करने के बाद कंट्रोल रूम भेजी जाएगी, ताकि सफर के दौरान आगामी रेलवे स्टेशन पर भी महिला की सुरक्षा व परेशानी को लेकर आरपीएफ कर्मचारी लगातार संपर्क में रहें।
35 एकड गेंहू की फसल जलकर राख, रिप्पर से उठी चिंगारी से लगी आग-Best24News

TRAIN
Indian Railway: हरियाणा से दिल्ली व चंडीगढ के लिए चलेगी दो ट्रेन, सांसद नवीन जिंदल के प्रयास लाए रंग

मिलेंगे छह टैबलेट
अंबाला मंडल के अधीन आरपीएफ की महिला टीम को छह टैबलेट दिए जाएंगे, प्रत्येक टीम में एक एसआइ व तीन कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो रोजाना अलग-अलग ट्रेनों में सफर कर रही महिला यात्रियों से फीडबैक ले रही हैं
Rewari News: मसानी में निशुल्क होम्योपैथिक शिविर आज-Best24News

डेढ़ साल में 16 हजार महिलाओं को पहुंचाई राहत
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से मौजूदा समय में 150 से अधिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है.यात्रियों की संख्या भी 30 से 35 हजार के बीच है.डेढ़ साल में लगभग 16 हजार महिला यात्रियों ने आरपीएफ की मेरी सहेली टीम से संपर्क किया है और टीम ने त्वरित उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान किया है.इसमें महिला के साथ सफर कर रहे छोटे बच्चों को दूध, दवाई व अन्य सामान भी टीम द्वारा उपलब्ध करवाया गया है.

क्टूबर 2020 में शुरू हुई मेरी सहेली
ट्रेनों में महिला यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए आरपीएफ ने मेरी सहेली योजना की शुरुआत की थी.अक्टूबर 2020 में छावनी रेलवे स्टेशन पर भी योजना की शुरुआत की गई. मौजूदा समय में रोजाना 8 से 10 शिकायतें महिलाओं की तरफ से प्राप्त होती हैं. इसमें गंदगी,धूम्रपान, शोर-शराबे व सीट पर दूसरे व्यक्ति के बैठने की शिकायतें हैं.

SONIPAT DELHI METRO
Metro News: हरियाणा के सोनीपत से दिल्ली का सफर होगा सुहाना

 

 

ऐसे होता है कार्य
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन में सफर करने वाली महिला यात्रियों से सफर के संबंध में पूरी जानकारी, सफर के दौरान अनुभव कैसा रहा, पानी,सफाई या ऐसी कोई और समस्या तो नहीं, कुछ ऐसे ही सवाल आरपीएफ की महिला कर्मचारी महिला रेल यात्रियों से उनकी सहेली बनकर पूछती है.

Train Cancelled
Holi Special Train: हरियाणा से यूपी जाने वाले की हुई बल्ले बल्ले, गुरूग्राम से चलाई गई 2 स्पेशल ट्रेन, जानिए ठहराव व शेड्यूल

फिलहाल टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. मेरी सहेली टीम के लिए छह टैबलेट खरीदे जाएंगे.अब ट्रेनों में सफर करने वाली अकेली व परेशान महिला के संबंध में जानकारी कंट्रोल रूम तक भेजी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button