मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा के रेवाडी में 87 करोड़ रुपये की लागत से बनेगे दो ओवरब्रिज, जाम से मिलेगी राहत

On: January 27, 2024 2:41 PM
Follow Us:

रेवाडी: लंबे समय ओवरब्रिज का इंतजार रहे लोगो की मांग अब पूरी होने वाली है। केंद्रीय मंत्री राव इ्रदंजीत के सहयोग से करीब 87 करोड़ रुपये की लागत से दो ओवरब्रिज का निर्माण होगा। इसके निर्माण से एक ओर जाम से निजात मिलेगी वही कलोनियो को इसका फायदा होगा।

overbrij

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार से वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी जिला की 1 परियोजना की अधारशिला रखी व 7 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें रेवाड़ी शहर के फाटक नंबर 3 व 59 पर 86 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखने सहित रेवाड़ी के कुंड-खोल-मंदौला मार्ग पर 42.7 करोड़ रुपये की लागत से करीब 19 किलोमीटर सड़क व 46.19 करोड़ की लागत से रेवाड़ी शहांजापुर रोड का उद्घाटन भी किया ।धारूहेडा मे हर्षोल्लास मनाया गणतंत दिवस

यह भी पढ़ें  माढंण सेंटर पर 16 अक्टूबर काे हाेगी रीट परीक्षा: 26 सितम्बर को REET Exam : कमला देवी महाविद्यालय केंद्र पर परीक्षा नहीं हो सकी थी, लापरवाही के चलते मामला दर्ज, एक सस्पेंड

रेवाडी को मिला बडा तोहफा

पशुपालन विभाग की ओर से गांव गुरावड़ा में 34.76 करोड़ की लागत से, गांव निमोठ में 32.88 करोड़ रुपए की लागत से, गांव औलांत में 32.88 करोड़ की लागत से, गांव बवाना गुर्जर में 31.68 करोड़ की लागत से तथा गांव दड़ौली में 31.68 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवनों का उद्घाटन किया।Murder in Rewari: धारूहेडा में श्रमिक की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या

 

जाम से मिलेगी राहत:

रेवाडी में अक्सर रेलवे फाटको की वजय से जाम की समस्या बनी हुई है। लंबे समय से लोगो ने केंदीय मंत्री से दोनो ओवरब्रिज बनाने की मांग की हुई थी। राव इंद्रजीत​ सिंह के प्रयास से आखिरकार सफलता मिल ही गई है।Murder in Rewari: धारूहेडा में श्रमिक की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या

यह भी पढ़ें  10 रूपए में किस्मत अजमाओ, जानिए कैसे?

इस अवसर पर हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल, कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोआर्डिनेटर सतीश खोला व सुनील मुसेपुर मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता डीसी राहुल हुड्डा ने की।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now