Train Cancel : सावधान: हरियणा से गुजरने वाली 36 ट्रेने रद्द, इन ट्रेनों में बढेंगे कोच

TRAIN

Train Cancel: रेल में यात्रा करने वालो के लिए बहुत जरूरी सूचना है। मार्च माह में रेवाड़ी-भिवानी रेल खंड नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 4 और 5 मार्च को 36 ट्रेनें प्रभावित होगा। ऐसे में यात्रियो को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलने से पहले अपडेट​ लिस्ट जरूर चैक कर ले।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि रेलवे लाइन दोहरीकरण के चलते 17 ट्रेनें रद्द एवं 19 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द रहेंगी।Train Cancel

बता दे रेल प्रशासन की ओर से रेवाड़ी-किशनगढ़-बालावास, जाटूसाना-कोसली रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसी कार्य के चलते 4 और 5 मार्च को रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

TRAIN

इस ट्रेन में बढेगा कोच: बता दे कि हिसार से चलने वाली दस रेलगाड़ियां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी। इतना ही नहीं अब बांद्रा टर्मिनल से चलने वाली विवेक एक्सप्रेस में थ्री-एसी का एक कोच बढ़ाया जाएगा।

बांद्रा टर्मिनल्स से हिसार-बांद्रा टर्मिनल्स तक चलने वाली साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनल्स से 6 मार्च से 27 तक और हिसार से 7 मार्च से 28 मार्च तक यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे एक थर्ड एसी कोच बढ़ाने का फैसला किया है।

जानिए किनको होगा फायदा: बता दे कि सुविधा का लाभ हिसार , सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर, मेड़ता रोड, रतनगढ़, सादुलपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा।

 

ट्रेन संख्या ट्रेन लिस्ट जो होगी रद्द

  • 54835हिसार-रेवाड़ी हिसार-रेवाड़ी 5 मार्च
  • 54020 रोहतक रेवाड़ी रोहतक-रेवाड़ी 4 मार्च
  • 54788 रेवाड़ी-भिवानी रेवाड़ी-भिवानी 4 मार्च
  • 54019 रेवाड़ी-रोहतक रेवाड़ी-रोहतक 5 मार्च
  • 54787 भिवानी-रेवाड़ी भिवानी-रेवाड़ी 5 मार्च

 

 

 

  • 54416 रेवाड़ी -दिल्ली रेवाड़ी-दिल्ली 5 मार्च
  • 74016 रोहतक-रेवाड़ी रोहतक-रेवाड़ी 5 मार्च
  • 74017 रेवाड़ी-रोहतक रेवाड़ी-रोहतक 5 मार्च
  • संख्या ट्रेन यहां तक चलेंगी इन स्टेशनों के मध्य रद्द दिनांक
  • 54783फाजिल्का-रेवाड़ी भिवानी तक भिवानी-रेवाड़ी 4 मार्च
  • 54752 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी भिवानी तक भिवानी-रेवाड़ी 5 मार्च

 

 

  • 54411 रेवाड़ी-मेरठ कैंट दिल्ली से रेवाड़ी-दिल्ली 5 मार्च
  • 74848 हिसार-रेवाड़ी नांगल मूंदी तक नांगलमूंदी- रेवाड़ी 5 मार्च
  • 74845 रेवाड़ी-हिसार नांगल मूंदी से नांगलमूंदी-रेवाड़ी 5 मार्च
  • 59721 जयपुर-हिसार रेवाड़ी तक रेवाड़ी-हिसार 5 मार्च
  • 54751 रेवाड़ी-गंगानगर भिवानी से रेवाड़ी से भिवानी 5 मार्च

 

 

 

  • 54782 रेवाड़ी बठिंडा भिवानी से रेवाड़ी -भिवानी 5 मार्च
  • 58727 सीकर-रेवाड़ी नांगल मूंदी तक नांगलमूंदी-रेवाड़ी 5 मार्च
  • 59730 रेवाड़़ी-सीकर नांगलमूंदी से रेवाड़ी-नांगलमूंदी 5 मार्च
  • 59715 फुलेरा-रेवाड़ी खोरी तक खोरी-रेवाड़ी 5 मार्च
  • 59720 रेवाड़ी- फुलेरा खोरी से खोरी-रेवाड़ी 5 मार्च
  • 54412 मेरठ कैंट-रेवाड़ी दिल्ली तक दिल्ली-रेवाड़ी 5 मार्च

 

  • 59722 हिसार-जयपुर रेवाड़ी से हिसार-रेवाड़ी 5 मार्च
  • 54809 रेवाड़ी-जोधपुर सादुलपुर से रेवाड़ी-सादुलपुर 5 मार्च
  • 59719 फुलेरा -रेवाड़ी खोरी तक खोरी -रेवाड़ी 5 मार्च
  • 59718 रेवाड़ी-फुलेरा खोरी से रेवाड़ी-खोरी 5 मार्च
  • 74846 हिसार-रेवाड़ी नांगलमूंदी तक नांगल मूदी-रेवाड़ी 5 मार्च
  • 74847 रेवाड़ी-हिसार नांगलमूंदी से रेवाड़ी- नांगलमूंदी 5 मार्च