Haryana news: रेलवे महाप्रबंधक ने रेवाड़ी स्टेशन का किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने काटा बवाल

REWARI RAILWAYS

ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण 35 गांवो के लोग परेशान

Haryana news : उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने जयपुर मंडल के रेवाड़ी स्टेशन का निरीक्षण किया। टीन ने भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों, रेल अंडरपास, माल गोदाम का निरीक्षण किया।वहीं ओवरब्रिज काम पूरा नही होने केा लेकर ग्रामीणो ने खूब हंमामा किया। ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण 35 गांवो के लोग परेशान है। Haryana news

 

विशेष निरीक्षण यान से किए गए निरीक्षण में रेवाड़ी स्टेशन पर महाप्रबंधक द्वारा आरआरआई टावर, स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारी विश्राम ग्रह में लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर, ट्रैकमैन, अन्य विभाग सहित ट्रेन संचालन से जुड़े कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुन उन्हें शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया गया।Haryana news

STATION REWARI

भाड़ावास फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू नहीं करने के विरोध में शुक्रवार को स्थनायी लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान परशुराम कॉलोनी, कंपनी बाग, जाटूवास, खंडोला के ग्रामीणों ने जसबीर चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ को ज्ञापन देने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने लोगों की बहस हुई।Haryana news

फाटक पर लोगो ने काटा बवाल

जैसे ही रेलवे महाप्रबंधक अभिताभ निरीक्षण यान ट्रेन से भाड़ावास फाटक पर आए थे। इस दौरान लोगों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन देने का प्रयास किया। इतना ही नहीं लोगों ने काफी विरोध करते हुए बवाल काटाHaryana news

निरीक्षण यान ट्रेन से उतर कर कुछ कर्मचारी ज्ञापन लेने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिया। कहा कि वे महाप्रबंधक को ही ज्ञापन देंगे। काफी विवाद होने के बाद महाप्रबंधक अमिताभ ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे। लोगों ने भाड़ावास फाटक पर एचएसआरडीसी की तरफ से ओवरब्रिज निर्माणाधीन है।

35 गांवों के लोग परेशान

फाटक पर बने ओवरब्रिज काम अधूरा होने के चलते जिससे 35 गांव व चार कॉलोनियों के लोगों को परेशानी हो रही है। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि जल्द ठोस कदम उठाया जाएगा। इसके बाद लोगों ने दोपहर 1 बजे धरना समाप्त किया।

ये रहे मौजूद’ इस मौके पर महाप्रबंधक के साथ प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) पीयूष जोशी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणाप्रमुख मुख्य अभियंता गिरधारी लाल गोयल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मदन राम देवड़ा, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर राजेश मोहन, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पीयूष माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव दीक्षित, , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) सुनील कुमार और मंडल के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। Haryana news