Rewari News: पटाखों को लेकर पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल, गली गली बिके पटाखें, क्योंं नहीं पकडे
दो युवको का काबू करके लूट रहीं वाह वाही, रेट ज्यादा मांगा तो की शिकायत
Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में जमकर आतिशबाजी हुई है। इतना ही गली गली पटाखे बेचे व चलाए गए है। पिछले दो दिन से हो रही आतिशबाजी को लेकर पुलिस ने किसी भी आरोपी को काबू नहीं किया, लेकिन दिवाली की रात को दो युवकों से 31 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद करके वाह वाह लूट रही है।Rewari News
थाना रामपुरा में विस्फोटक अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी जयभगवान व चेतन को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 31 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद किए है।Rewari News
मुखबीर से मिली सूचना: मुखबीर से सूचना पर टीम खोरी बस स्टैंड़ मार्किट पहुंची। वहां राजपुरा इस्तमुरार के रहने वाल जयभगवान गांव गुमिना का रहने वाला चेतन सरेआम अवैध रूप से पटाखे बेच रहे हैं। पुलिस ने काबू करके दोनो से 31 किलो पटाखे बरामद किए है।Rewari News
धडल्ले से बिके पटाखे: रेवाड़ी शहर ही नहीं गांवो में भी जमकर पटाखें बेचे गए। जो पटाखें दिल्ली से 100 रूपए में लिए गए थे वही रेवाड़ी में दस गुणा रेट पर बेचे गए। प्रतिबंध के बावजूद रेवाड़ी खूब पटाखें बेचे गए। रात पर हुई आतिशबाजी से एक बार फिर रेवाड़ी का एक्यूआई खतरनाक हो गया है।