रेवाडी: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर… से गूंज उठी शोभायात्रा। मोहल्ला छीपटवाड़ा स्थित श्रीराम सत्संग भवन की ओर से मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ किया गया। यह यात्रा बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी।
इस दौरान जय हनुमान ज्ञान गुन सागर…से शोभायात्रा गूंज उठी। वहीं, सारा वातावरण धर्ममय बन गया था। इस मौके पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में सत्संग भवन के शिवचंद इष्टधारी ने अपने सिर पर रामायण रख कर चल रहे थे, जबकि राम भक्तों ने हनुमान ध्वजा ले रखा था। 16 अप्रैल तक चलने वाला यह कार्यक्रम मंगलवार को रामायण पाठ के साथ बगथला निवासी हुकुम सिंह यादव और आचार्य अमित शास्त्री ने विधिवत पूजन के साथ किया।
रामायण पाठ का समापन 13 अप्रैल को होगा। इसी कड़ी में 15 अप्रैल को हवन और बाबा के लिए रोट का भोग तुर्कियावास रोड स्थित हनुमान मंदिर में लगाया जाएगा। 16 अप्रैल को पंजाबी धर्मशाला में भंडारा आयोजित होगा।
इस मौके पर व्यवस्थापक रघुनंदन शर्मा, प्रधान रतनलाल शर्मा, उप प्रधान पवन यादव, अतुल वर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, गौरव वत्स, राहुल मित्तल, जोगेन्द्र व रामपाल यादव, आचार्य अमित शास्त्री, कबूल सिंह इंस्पेक्टर, महीपाल सिंह समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
















