Pradeep Mishra: हरियाणा के रेवाड़ी शहर स्थित सेक्टर-18 में शिव महापुराण मंगलवार से शुरू हो गई है। मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा रोजाना रेवाड़ी में 23 मार्च तक रोजाना पंडित प्रदीप मिश्रा दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक कथा करेंगे।
हरियाणा राजस्थान व एमपी से पहुंचे श्रऋालु
पार्किंग के लिए करीब 70 एकड़ में पार्किंग तैयार की गई है। हरियाणा ही नहीं, बल्कि राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश और यूपी से बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों के अलावा ट्रेन और बस में सवार होकर पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा, पीने के पानी, साउंड सिस्टम व एलईडी की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं 250 वॉश रूम बनाए गए हैं।
श्हर मे चरमाई ट्राफिक व्यस्था Pradeep Mishra
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के चलते सेक्टर-18 में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इतना ही नहीं शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे यातायात प्रभावित ना हो पाए। हालांकि पहले दिन शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमा गई। जगह जगह जाम के चलते सुबह से ही लोग परेशान रहे। ऐसे में लोग कथा मे समय पर पहुंच ही नही पाए।
Life Long Company ब्लास्ट में घायल एक श्रमिक ने तोडा दम, जिंदगी व मौत में झूज रहे 7 श्रमिक
दोपहर एक से 4 बजे तक होगी कथा
रेवाड़ी में 23 मार्च तक रोजाना पंडित प्रदीप मिश्रा दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक कथा करेंगे। पहले दिन करीब 35 हजार लोग कथा को सुनने आए हैं। कथा स्थल शहर के सेक्टर-18 में श्रद्धालुओं के लिए 35 एकड़ में भव्य वाटर प्रूफ पंडाल तैयार किया गया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्च—अप्रेल 2024 में प्रमुख कार्यक्रम
19 मार्च से 25 तक शिवमहापुराण कथा— स्थान – रेवाड़ी हरियाणा
11 अप्रेल से 15 अप्रैल शिवमहापुराण कथा— स्थान – बिलासपुर छत्तीसगढ़