धारूहेड़ा: धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देने के बाद राजनीती गरमाई हुई है । ऐसी को लेकर अब 24 अक्टूबर को शक्ति परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) होगा।Political News
एडीसी राहुल मोदी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए समिति के सभी 22 सदस्यों को 24 अक्टूबर सुबह 10 बजे जिला सचिवालय रेवाड़ी में बुलाया है। बैठक पंचायत अधिनियम की धारा 202 के तहत आयोजित की जाएगी।Political News
बता दे कि पिछले 20 दिनों से समिति में राजनीतिक हलचल जारी थी। 19 सितंबर को 22 में से 16 सदस्यों ने चेयरमैन दलजीत सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की थी, जिसके बाद मामला एडीसी कार्यालय पहुंचा।Political News
अब एडीसी ने शक्ति परीक्षण की तारीख तय कर दी है, जिसमें यह स्पष्ट होगा कि चेयरमैन के पास बहुमत है या नहीं।
समिति की महिला सदस्यों द्वारा की गई शिकायतों और बयानों को लेकर भी विवाद गहराया था। पुलिस जांच में महिला सदस्यों ने अपने बयानों की पुष्टि की थी, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। इस दौरान कुछ सदस्यों द्वारा समर्थन बदलने की चर्चाएं भी चल रही हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।Political News
अब सबकी निगाहें 24 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब समिति का भविष्य तय होगा कि चेयरमैन पद पर दलबीर सिंह बने रहेंगे या नए चेयरमैन का चयन किया जाएगा।Political News

















