Political News Haryana: राव इंद्रजीत सिंह ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, कहा-हर हालात में निकालेंगे 8 सीट

Political News Haryana: राव इंद्रजीत सिंह ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, कहा-हर हालात में निकालेंगे सातों सीट
Political News Haryana: राव इंद्रजीत सिंह ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, कहा-हर हालात में निकालेंगे सातों सीट

Political News Haryana: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव है। हर पार्टी अपने अपने प्रचार में लगी हुई है। कंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओ की बैठक ली तथा तन मन से वोट जुटाने की अपील की।

कहा- बदल चुके है हालात
उन्होंने कहा 2014 व 2019 में मोदी लहर के चलते हरियाण में स्थिति काफी मजबूत थी। लेकिन इस बार हालात बदल चुके है। लोकसभा में भाजपा को उम्मीद से कम मत मिले है। हमें इस बार ज्यादा मेहनत करनी होगी। Political News Haryana

AARTI RAOINDERJIT
सारी सीटें जीतना चुनौती
बता दे कि इस टिकटो के वितरण को लेकर राव इ्ंद्रजीत को काफी मश्क्कत करनी पडी। हालाकि हाईकमान उनकी बात मानते हुए अहीरवाल बेल्ट की 11 में से 7 सीटों पर अपने समर्थकों की टिकट दिलाने में कामयाब हो गए है।Political News Haryana

बता दे राव इंद्रजीत सिंह को अटेली से उनकी बेटी आरती राव, नारनौल से ओमप्रकाश यादव, कोसली से अनिल डहीना, बावल से डॉ. कृष्ण कुमार और पटौदी से बिमला चौधरी को टिकट दी गई हैं। इसी तरह रेवाड़ी में राव इंद्रजीत सिंह की पसंद से लक्ष्मण सिंह यादव और गुरुग्राम में मुकेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।Political News Haryana