जानिए बावल, रेवाड़ी व कोसली में कांग्रेस से टिकट के दावा करने वालों के नाम
Political News Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तिथि अभी तय नहीं है। लेकिन कांग्रेस में दावेदारो की संख्या सामने आ चुकी है। रेवाड़ी में कांग्रेस की बात करें तो 85 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है ।
जिसमें सबसे ज्यादा बावल आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से दावेदार है। बावल विधानसभा में सबसे ज्यादा 52 दावेदारों ने दावेदारी पेश की है तो सबसे कम रेवाड़ी विधानसभा पर केवल पांच दावेदारों ने ही अपनी दावेदारी पेश की है। Political News Haryana
बावल में टिकट को लेकर मचा घमासान: बावल आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री डॉ एमएल रंगा, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, नीलम भगवाड़ीया, अमृत काल टिकानिया, संजय सिंह, मुकेश जूली, विपिन कुमार पवार, उषा देवी, छतर सिंह, सुनीता वर्मा, डॉ पवन कुमार, सुचित्रा देवी, साधू सिंह, नानक चंद जाजोरिया, श्रीमती सुनीता, हरस्वरूप चौधरी, कमलेश, फूल सिंह, गिरधारी लाल रंगा, जवाहरलाल, थावरपाल सिंह, विनय पूनिया, देवी दत्त, हरविंदर सिंह लवली, सुनीता कुमारी रंगा
, जवाहरलाल, दिनेश कुमार, राजवीर सिंह, कर्मवीर, डॉ टीना कर्मवीर, भीम सिंह बंकल, सुनीता कुमारी बंकल, रेखा दहिया, ओम प्रकाश डाबला, प्रवीण कुमार, डॉ गोविंद शरण, पूर्ण सिंह, राजपाल सिंह, रविंद्र पवार, रजनीकांत, सुरेश कुमार, शकुंतला भंडोरिया, रमेश कुमार, डॉ राजवीर सिंह, डॉ शकुंत, चेतराम रेवड़िया, प्रोफेसर महेश कुमार, भूप सिंह खरेरा, वेद प्रकाश बावलिया, अतर सिंह, जितेंद्र कुमार व रघुवीर सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की है।
कोसली से ठोकी ताल: अगर आप को कोसली विधानसभा की करें तो इस विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, अवनीश यादव, राहुल राव, दीवान सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह, पूजा देवी, सुरेंद्र सिंह, गजराज सिंह, कृष्ण पाल सिंह, डॉ अनिल कुमार, धर्मपाल फतेहपुरी, ओम प्रकाश भारद्वाज, अनिल यादव पाहलावास, सुशील यादव, प्रीतम कुमार जांगिड़, मनोज कोसलिया, विनोद कुमार, संजय कुमार यादव, ओमप्रकाश डाबला, रामफल यादव, मन्नू यादव, सुनीता यादव, श्याम यादव, दलबीर, हेमंत कुमार, राहुल व जले सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की है।
रेवाड़ी में कांग्रेस सीट के दावेदार: जिले की तीन विधानसभा में से सबसे कम रेवाड़ी में दावेदारी पेश की गई है। रेवाड़ी विधानसभा पर केवल पांच दावेदारों ने ही अपनी दावेदारी पेश की जिनमें वर्तमान विधायक चिरंजीव राव, मनोज यादव, मनजीत सिंह, महावीर सिंह व रविंद्र सिंह गुर्जर ने ही अपनी दावेदारी पेश की है।
जानिए किस विधानसभा से कितने है दावेदार: जिले के आसपास लगती अन्य विधानसभा की बात करें तो नांगल चौधरी में 29, नारनौल में 40, महेंद्रगढ़ में मात्र तीन, अटेली में 27, पटौदी आरक्षित विधानसभा पर 42, बादशाहपुर में 17, गुरुग्राम 32, बावल के बाद सोहना में सबसे ज्यादा 54, नुहू में तीन, फिरोजपुर झिरका में 13, पुहाना में 15 तथा हथीन में 20 दावेदारों ने कांग्रेस की टिकट अपनी दावेदारी पेश की है।
बढ़ती दावेदारों की फौज से पार्टी की भी बल्ले बल्ले हो गई है। पार्टी ने जहां सामान्य जाति के दावेदार से 30 वसूले तो एससी, बीसी व महिलाओं से 5 हजार का शुल्क लिया गया। जितने ज्यादा दोवदार होगें उतना ही पार्टी का ज्यादा पैसा मिलेगा।