Political News: हरियाणा में रेवाड़ी की सभी 3 विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चली। इसी के चलते रेवाड़ी जिले के 37 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंंद हो गया। वैसे वोटर साइलेंट रहा। लेकिन प्रत्याशियों के चेहरे से भी काफी हद तक हार जीत का आंकलन लगाया जा सकता है।
8 अक्टूबर को होगा खुलासा: पूरे हरियाणा में मतदान प्रकिया पूरी हो चुकी है। 8 अक्टूबर को हरियाणा 90 सीटो पर परिणाम आएग। रेवाड़ी जिले में 37 प्रत्याशियों भाग्य ईवीएम में बदं हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार जिले में देर शाम तक 62.85% वोटिंग हुई।
जानिए जिला रेवाड़ी में कितना हुआ मतदान
रेवाड़ी 61.30 प्रतिशत
बावल 65.60 प्रतिशत
कोसली 61.90 प्रतिशत
ओवरआल: 62.85 प्रतिशत
किस विधानसभा में कौन व कितने उम्मीदवार
रेवाड़ी विधानसभा सीट: यहां 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस से चिरंजीव राव, भाजपा से लक्ष्मण सिंह यादव, आम आदमी पार्टी से सतीश यादव, इनेलो और बसपा के संयुक्त उम्मीदवार विजय सोमाणी, जेजेपी और एएसपी के उम्मीदवार मोंकी यादव के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रशांत उर्फ सन्नी यादव और संजय शर्मा के अलावा अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
बावल विधानसभा सीट: बावल सीट पर कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस से डॉ. एमएल रंगा, भाजपा के डॉ. कृष्ण कुमार, इनेलो और बसपा के संपतराम डहीनवाल, आम आदमी पार्टी के जवाहर यादव के अलावा 10 निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।
कोसली विधानसभा सीट: कोसली सीट पर कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जगदीश यादव, भाजपा के अनिल डहीना, जेजेपी-एएसपी के लविंदर यादव, इनेलो-बसपा के राजकुमार शर्मा के 5 अन्य प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे
धारूहेड़ा: कस्बे खलियावास मोहल्ले के रहले वाले 88 साल के प्रसादी लाल प्रजापति ने शाम को किया मतदान