Dharuhera: OCCL कंपनी से श्रमिक गायब, मची अफरा तफरी

कंपनी से श्रमिक गायब, मची अफरा तफरी
कंपनी से श्रमिक गायब, मची अफरा तफरी

Dharuhera: यहां की OCCL कंपनी में कार्यरत एक अधेड़ श्रमिक अचानक गायब हो गया हैं। श्रमिक के गायब होने से कंपनी व घर में अफरा तफरी मच गई है।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में बिहार के गोपालगंज के गांव कपुरी निवासी अंगद कुमार ने बतााय कि उसके पिता प्रेमचंद धारूहेड़ा ओसीसीएल कंपनी में कार्यरत है तथा सेक्टर छह में रहते है।

उनका 3 अक्टूबर से फोन बंद आ रहा हैं जब वह गांव से धारूहेड़ आया तो मकान को ताला लगा मिला तथा उसके पिता नहीं मिले। पुलिस ने गुमशुदगी (Missing in Dharuhera)  के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan