Political News: जेपी नड्डा का बढा कार्यकाल, अग्नि परीक्षा शुरू, जानिए कार्याकाल बढाने की वजह

JP NADDA 1

नई दिल्ली: नड्डा के लिए अगले साल काफी अहम साल रहने वाले हैं। जैसाकि पिछले कुछ दिनों से अनुमान लगाया जा रहा था जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) को कार्यकाल ओर बढ सकता हैं । उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पार्टी ने उनका कार्यकाल दो साल यानि 2024 लोकसभा चुनावो तक बढा दिया है।पाले से फसलें व सब्जियां में नुकसान, जानिए कैसे पाले से फसलों को बचाएं

आसान नही दो साल की जंग: प्रकाश नड्डा (JP Nadda) को कार्यकाल बढाते ही उनकी जिम्मेदारियां पहले से ओर बढ गई है। बता दे कि छत्तीगढ़ में 11, राजस्थान में 25 और कर्नाटक में 28 सीटें हैं। 2019 के चुनाव में इन चारों राज्यों में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की थी।

यहां करनी होगी ज्यादा मेहनत:
मध्यप्रदेश में पार्टी की हार होने के चलते नड्डा के लिए 2023 का साल कांटों से भरा है। पार्टी को मध्य प्रदेश और कर्नाटक में काफी जोर लगाना होगा। हालांकि कर्नाटक में वह मामूली अंतर से बहुमत से दूर रह गई थी। कुछ दिन बाद पार्टी ने कर्नाटक में सरकार तो बना ली है लेकिन वहां भगवा दल के लिए हालात बहुत ठीक नहीं लग रहे हैं।

 

CM Flying Raid in Rewari: ड्यूटी से गैरहाजिर मिले 14 कर्मचारी
अब सीटो पर दोबारा से कब्जा करने के ​लिए अहम रण्नीति बनानी होगी। दो साल के दौरान विधानसभा व लोकसभा चुनावो मे जीत दर्ज करवाना किसी जंग से कम नहीं है। हालांकि कही तो भाजपा की हालत ज्यादा अच्छी नही है। ऐसे मे उसे ओर ज्यादा मेहनत करनी पडेगी